19 Apr 2024, 22:20:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

950 वनडे खेलने वाला पहला देश भारत, इतने मैचों में मिली है जीत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 17 2018 12:08PM | Updated Date: Oct 17 2018 12:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। एकदिवसीय रैंकिंग में विश्व की दूसरे नंबर की टीम भारत वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में पहले दो मैच खेलते ही 950 वनडे पूरे करने की अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल कर लेगा। एकदिवसीय क्रिकेट में अब तक किसी भी देश ने 950 वनडे नहीं खेले हैंं। भारत यह उपलब्धि हासिल करने वाला पहला देश बनेगा। आस्ट्रेलिया ही एकमात्र ऐसा अन्य देश है, जिसने 900 वनडे पूरे किये हैं। आॅस्ट्रेलिया अब तक 916 वनडे खेल चुका है। 
 
1974 में खेला था भारत ने खेला था पहला वनडे
भारत ने अपने एकदिवसीय सफर की शुरुआत 1974 में की थी जबकि आगामी सीरीज के उसके प्रतिद्वंद्वी वेस्टइंडीज ने 1973 से वनडे खेलना शुरू किया था। वेस्टइंडीज ने अब तक 780 वनडे खेले हैं। भारत की पहली सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ थी और दो मैचों की यह सीरीज भारत ने 0-2 से गंवायी थी। आॅस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने 1971 से वनडे की शुरुआत की थी। 
 
इतने मैचों में भारत को मिली है जीत 
आॅस्ट्रेलिया ने जहां 916 वनडे खेले हैं वहीं इंग्लैंड ने 718 वनडे खेले हैं। भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान 900 वनडे पूरे करने की दहलीज पर है। उसने 899 वनडे खेले हैं। भारत ने अपने 948 वनडे में 489 जीते हैं, 411 हारे हैं, 8 टाई रहे हैं और 40 में कोई परिणाम नहीं निकला है। भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 121 वनडे में 56 जीते हैं, 61 हारे हैं, एक टाई रहा है और तीन में कोई परिणाम नहीं निकला है।  
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »