29 Mar 2024, 17:10:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

भारत-न्‍यूजीलैंड मैच के दौरान अलग अंदाज में नजर आए पाक अंपायर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 29 2017 4:51PM | Updated Date: May 29 2017 4:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

लंदन। किक्रेट खिलाड़ी समय-समय पर अपने लुक में बदलाव करते रहते है, लेकिन अब यह क्रेज अंपायरों के बीच भी लोकप्रिय हो रहा है। रविवार को भारत-न्‍यूजीलैंड के बीच हुए अभ्‍यास मैच में पाकिस्‍तानी मूल के अंपायर अलीम दार नए अंदाज में दिखे। अमूमन क्‍लीन शेव रहने वाले दार की दाढ़ी काफी बढ़ी हुई थी। कुछ फैंस ने तो उनके नए लुक की तुलना दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी हाशिम अमला तक से कर दी। हालांकि, यह दाढ़ी अलग दिखने के बजाए किसी और वजह से रखी गई है।
 
हाशिम अमला की मानी सलाह
अलीम दार ने पीटीवी स्पोर्ट्स को बताया कि उन्हें अमला से ऐसी दाढ़ी रखने की प्रेरणा मिली है। दार ने कहा, दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हाशिम अमला ने मुझे इस्लामिक नियमों के मुताबिक दाढ़ी रखने को कहा था। अलीम ने मीडिया से कहा कि वह दाढ़ी बढ़ाना चाहते थे,इस बीच अमला ने उनसे ऐसा करने के लिए कहा। इसके बाद उन्होंने सोचा और फिर अमला की सलाह पर अमल किया। 
 
कौन है अलीम डार
6 जून 1968 को जन्में लेग-ब्रेक गेंदबाज अलीम दार ने 17 प्रथम श्रेणी मैचों में 3.06 की इकॉनमी के साथ 11 विकेट चटकाए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 270 रन भी बनाए हैं। अलीम दार की गिनती क्रिकेट के प्रतिष्ठित और अनुभवी अम्‍पायरों में की जाती है।लगातार तीन साल आईसीसी अंपायर ऑफ द ईयर का खिताब जीत चुके 48 साल के अलीम डार ने 2000 में अंपायरिंग शुरू की। वह अभी तक 183 वनडे, 111 टेस्ट और 41 टी-20 मैचों में अंपायरिंग कर चुके हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »