24 Apr 2024, 20:25:43 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

IND vs AUS : पहले दिन का खेल खत्‍म, ऑस्‍ट्रेलिया- 256/9

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 23 2017 10:26AM | Updated Date: Feb 24 2017 10:29AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पुणे। तेज गेंदबाज उमेश यादव (चार विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी और स्पिनरों रविचंद्रन अश्विन तथा रवींद्र जडेजा के दमदार प्रदर्शन से विश्व की नंबर एक टीम भारत ने अपना जलवा दिखाते हुण्‍ आॅस्ट्रेलिया को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरूवार को नौ विकेट पर 256 रन पर थाम लिया। 
 
यादव ने 32 रन पर चार विकेट, आॅफ स्पिनर अश्विन ने 59 रन पर दो विकेट, लेफ्ट आर्म स्पिनर जडेजा ने 74 रन पर दो विकेट और आॅफ स्पिनर जयंत यादव ने 58 रन पर एक विकेट लेकर आॅस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के निर्णय को गलत साबित कर दिया। 
 
विश्व की दूसरे नंबर की आॅस्ट्रेलियाई टीम पहले विकेट के लिए 82 रन की साझेदारी के बाद लड़खड़ा गई और भारतीय गेंदबाजों ने दूसरे सत्र में तीन तथा तीसरे सत्र में पांच विकेट लेकर कंगारूओं को धर दबोचा। पेट दर्द के कारण सुबह रिटायर्ड हुए ओपनर मैट रेनशॉ ने तबीयत खराब होने के बावजूद मैदान पर वापसी की और अंतत: 156 गेंदों में 10 चौकों और एक छक्के की मदद से 68 रन की सर्वाधिक पारी खेली। 
 
मिशेल स्टार्क 58 गेंदों में पांच चौकों और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। उनके साथ जोश हेजलवुड एक रन बनाकर क्रीज पर हैं। ओपनर डेविड वार्नर ने 38, कप्तान स्मिथ ने 27, पीटर हैंड्सकोंब ने 22 और शॉन मार्श ने 16 रन बनाए।
 
भारतीय गेंदबाजों में तेज गेंदबाज यादव सबसे अधिक प्रभावशाली रहे। यादव ने वाॅर्नर को बोल्ड कर ओपंनिंग साझेदारी को तोड़ा और फिर मैथ्यू वेड (आठ), स्टीव ओ कीफे (0) तथा नाथन लियोन (0) के विकेट झटके। यादव ने दूसरी बार आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में चार विकेट लिए हैं। उन्होंने जनवरी 2012 में पर्थ में आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 93 रन पर पांच विकेट लिए थे। 
 
कप्तान विराट कोहली का तीन स्पिनरों को इस मैच में उतारने का फैसला कामयाब रहा। अश्विन ने आॅस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ और रेनशॉ के विकेट निकाले जबकि जडेजा ने हैंड्सकोंब और मिशेल मार्श (4) को पवेलियन का रास्ता दिखाया। जयंत यादव ने भी अपनी उपयोगिता साबित करते हुए शॉन मार्श (16) को आउट किया। आॅस्ट्रेलिया ने 56 रन के अंतराल पर अपने सात विकेट गंवाए और दो विकेट पर 149 रन की सुखद स्थिति से उसका स्कोर नौ विकेट पर 205 रन हो गया।
 
स्टार्क ने इसके बाद आॅस्ट्रेलियाई टीम को संभाला और अपना नौवां अर्धशतक लगाने के साथ साथ टेस्ट क्रिकेट में अपने 1000 रन भी पूरे कर लिए। स्टार्क ने अपने इस बेशकीमती अर्धशतक से आॅस्ट्रेलिया को 250 के पार भी पहुंचा दिया। दिन के 90 ओवर पूरे हो चुके थे लेकिन समय बाकी रहने के कारण आॅस्ट्रेलियाई पारी को आगे बढ़ाया गया तथा चार ओवर और खेले गए। लेकिन आस्ट्रेलियाई पारी सिमट नहीं पाई।
 
पिछले दौरे पर 4-0 से हराया था
भारतीय सरजमीं पर आॅस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड कुछ खास नहीं रहा है। पिछले तीनो दौरों पर कंगारू टीम को भारत में हार का ही सामना करना पड़ा है।   टीम इंडिया का आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने घर में रिकॉर्ड शानदार रहा है और 2012-13 की सीरिज में उसने आॅस्ट्रेलिया को 4-0 से रौंदा था
 
भारत-आॅस्ट्रेलिया 
मैच : 90
भारत जीता : 24
आॅस्ट्रेलिया : 40
ड्रॉ : 25
रद्द : 1
 
भारत में आॅस्ट्रेलिया
कुल मैच : 45
भारत जीता : 18
आॅस्ट्रेलिया जीता : 14
ड्रॉ : 13
 
आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीयों का प्रदर्शन
विराट कोहली -12 मैच, 1276 रन, 06 शतक, 03 अर्धशतक, 169 सर्वोच्च
मुरली विजय - 10 मैच, 1162 रन, 04 शतक, 05 अर्धशतक, 167 सर्वोच्च
चेतेश्वर पुजारा - 08 मैच, 696 रन, 01 शतक, 04 अर्धशतक
आर. अश्विन - 10 मैच, 50 विकेट, 7/103 रन सर्वोच्च
रवींद्र जडेजा - 04 मैच, 24 विकेट, 5/58 रन सर्वोच्च
 
आॅस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का प्रदर्शन
स्टीवन स्मिथ - 06 मैच, 930 रन, 04 शतक, 03 अर्धशतक, 192 सर्वोच्च, 
डेविड वार्नर - 12 मैच, 888 रन, 04 शतक, 02 अर्धशतक, 180 रन सर्वोच्च
शॉन मार्श - 07 मैच, 271 रन, 02 अर्धशतक, 99 रन सर्वोच्च
मिशेल स्टार्क - 05 मैच, 13 विकेट, 3/106 रन सर्वश्रेष्ठ
नाथन लियोन - 10 मैच, 45 विकेट, 7/94 रन सर्वश्रेष्ठ
 
टीम
भारत (संभावित) : विराट कोहली (कप्तान), लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, रिद्धिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जयंत यादव, ईशांत शर्मा, उमेश यादव। 
 
आॅस्ट्रेलिया (संभावित) : स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मैट रेनशॉ, शॉन मार्श, पीटर हेंड्सकॉम्ब, मिशेल मार्श, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, स्टीव ओकिफे, नाथन लियोन, जोस हेजलवुड। 

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »