29 Mar 2024, 19:19:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

दुनिया के सबसे बडे स्टेडियम का निर्माण शुरू, दो साल में हो जाएगा तैयार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 16 2017 3:11PM | Updated Date: Jan 16 2017 3:11PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अहमदाबाद। दुनिया के सबसे बडे क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण कार्य आज गुजरात के अहमदाबाद में शुरू हो गया जिसकी दर्शक क्षमता मौजूदा विशालतम स्टेडियम आस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) से भी अधिक होगी। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) की ओर से यहां मोटेरा स्थित इसके पुराने स्टेडियम के स्थान पर लगभग 700 करोड रूपए की लागत से बनाए जा रहे स्टेडियम की दर्शक क्षमता एक लाख दस हजार होगी और इसमें सर्वाधिक 76 कार्पोरेट बॉक्स होंगे।

एमसीजी की क्षमता करीब एक लाख ही है। मजेदार बात यह है कि नए स्टेडियम की डिजायन भी एमसीजी के डिजायनर फर्म पोपुलस ने ही किया है। इसका निर्माण दो साल में पूरा हो जाएगा। निर्माण कार्य नामीगिरामी संस्था एल एंड टी को सौंपा गया है। स्टेडियम काम्प्लेक्स की कुल भूमि 63 एकड है। जीसीए के उपाध्यक्ष परिमल नथवाणी और संयुक्त सचिव जय शाह (जीसीए और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे) ने एक साथ आज नए स्टेडियम की आधारशिला रखी।

नथवाणी ने दावा किया कि इस बेहद भव्य स्टेडियम के बन जाने पर लोग लार्डस की जगह अहमदाबाद को क्रिकेट का मक्का मानने लगेंगे। इसके निर्माण में एक भी स्तंम्भ नहीं होगा इसलिए किसी भी कोने से बिना किसी रूकावट के मैच देखा जा सकेगा। इसमें तीन हजार कार और 10 हजार दोपहिया वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था भी होगी।

इसका नया नामकरण फिलहाल नही किया गया है। इसमें तीन प्रवेश द्वार होंगे तथा ट्रैफिक की समस्या से बचने के लिए एक नया मार्ग भी बनाने की योजना है। स्टेडियम निर्माण में पैसे की कोई समस्या नहीं है। जीसीए कार्पोरेट बॉक्स की बिक्री तथा अपने कोष और बीसीसीआई से मिली सहायता से इसका निर्माण कर लेगी। इस मौके पर गुजरात की रणजी ट्राफी विजेता टीम का सम्मान भी किया गया। 

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »