29 Mar 2024, 10:22:21 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

कादिर ने कहा, क्रिकेट को अलविदा कह दो अफरीदी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 6 2016 8:02PM | Updated Date: May 6 2016 8:02PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कराची। पूर्व लेग स्पिनर अब्दुल कादिर ने पाकिस्तान के आक्रामक हरफनमौला शाहिद अफरीदी को सलाह दी है कि वह क्रिकेट को अलविदा कह दें जबकि उमर अकमल को लताड़ते हुए कहा है कि वह अपनी गलतियों की वजह से टीम से बाहर हुआ है। अपने बेबाक बयानों के लिये मशहूर कादिर ने लाहौर में एक कार्यक्रम में कहा कि अफरीदी की उम्र हो गई है और अब वह शीर्ष स्तर पर क्रिकेट खेलने के लिये फिट नहीं है।
   

उन्होंने कहा,‘‘मुझे नहीं लगता कि अब वह पहले की तरह खेल पाता है। उसे क्रिकेट को अलविदा कह देना चाहिये।’’ उन्होंने बल्लेबाज अहमद शहजाद और अपने दामाद उमर अकमल को बाहर किये जाने पर भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा,‘‘शहजाद क्रिकेटर की बजाय एक्टर है जबकि उमर ने अपनी गलतियों से टीम में अपनी जगह गंवाई है।’’ उमर पिछले कुछ अर्से में विवादों के घेरे में रहा है।
   

कादिर ने पाकिस्तान क्रिकेट में भाई भतीजेवाद और पक्षपात की भी आलोचना की। उन्होंने कहा,‘‘इस तहजीब से पाकिस्तान क्रिकेट बर्बाद हो गया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के हर महकमे में पक्षपात और भाई भतीजावाद से नियुक्तियां हुई है। नजम सेठी भी प्रधानमंत्री के कारण कार्यकारी समिति के प्रमुख बने।’’

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »