29 Mar 2024, 14:53:11 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

टॉप 4 में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहेगी ओडिशा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 29 2020 12:04AM | Updated Date: Jan 29 2020 12:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भुवनेश्वर। मेजबान ओडिशा एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के छठे सीजन में बुधवार को जब यहां कलिंगा स्टेडियम में एफसी गोवा के खिलाफ मुकाबले में उतरेगी तो उसकी कोशिश इस मैदान पर अपना शतप्रतिशत रिकॉर्ड बरकरार रखने की होगी। जोसेफ गोम्बाउ की देखरेख में खेल रही ओडिशा एफसी का चार मैचों से चला आ रहा विजय रथ पिछले मैच में बेंगलुरू में आकर रूक गया था जब मौजूदा चैंपियन बेंगलुरू एफसी ने उसे 3-0 की एकतरफा हार थमा दी थी। ओडिशा ने एरिडेन संताना के चोट के कारण सीजन से बाहर होने के बाद स्ट्राइकर मैनुएल ओनवू के साथ करार किया है। गोम्बाउ की उम्मीद है कि ओनवू चोटिल संताना की जगह को भरने में कामयाब होंगे जिन्होंने 14 मैचों में नौ गोल दागे थे। ओडिशा एफसी इस समय अंकतालिका में 21 अंक लेकर चौथे नंबर पर है और एक जीत से वह अंकतालिका में टॉप-4 में अपनी स्थिति मजबूत कर लेगी। एफसी गोवा 14 मैचों में 27 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है।
 
गोवा अपने पिछले मैच में केरला ब्लास्टर्स को हरा चुकी है। उल्लेखनीय है कि ओडिशा एफसी ने पिछले चार मैचों में टॉप तीन टीमों एटीके, एफसी गोवा और बेंगलुरू एफसी के खिलाफ एक भी गोल नहीं किया है। चोटिल मार्कस टेबर का भी इस मैच में खेलना तय नहीं माना जा रहा है जबकि शुभम सारंगी और कार्लोस डेल्गाडो पर ही निलंबित हुए पड़े हैं। दूसरी तरफ, गोवा को घर के बाहर पिछले दो मैचों में दो हार का सामना करना पड़ा है। कोच सर्जियो लोबेरा चाहेंगे कि उनकी टीम घर के बाहर हार के क्रम तोड़कर जीत दर्ज करे। गोवा के लिए इस मैच में मिडफील्डर अहमद जाहोह नहीं खेल पाएंगे। हुगो बाउमोस टीम के लिए छह गोल और चार असिस्ट कर चुके हैं और टीम को एक बार फिर से उनसे ऐसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »