28 Mar 2024, 15:51:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

20 जनवरी से होगा शुरू होगा पीबीएल का 5वां सीजन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Nov 13 2019 6:09PM | Updated Date: Nov 13 2019 6:09PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। पिछले चार सफल सीजन के बाद प्रीमियर बैडमिंटनलीग (पीबीएल) अपने पांचवें सीजन के साथ एक बार फिर से लौट आया है। दुनिया की अग्रणी बैडमिंटन लीगों में से एक पीबीएल का पांचवां सीजन 20 जनवरी से शुरू होकर नौ फरवरी 2020 तक चलेगा।  सीजन चार में किदांबी श्रीकांत के नेतृत्व वाली बेंगलुरू रैप्टर्स ने खिताब अपने नाम किया था। भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) के मान्यता प्राप्त हक वाली और स्पोर्ट्सलाइव द्वारा आयोजित कराई जाने वाली इस लीग के मैचों की मेजबानी इस बार दिल्ली, लखनऊ, बेंगलुरू और चेन्नई जैसे शहर करेंगे।  
 
बीएआई के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने कहा, ‘‘पीवी सिंधू के पहली भारतीय विश्व चैंपियन बनने से बैडमिंटन में एक बार फिर से भारत की प्रगति स्थापित हुई है। 36 साल बाद पुरुष एकल में बी साई प्रणीत द्वारा पदक जीतने से भारत के इस खेल में काफी विकास हुआ है। पीबीएल का पांचवां सीजन बैडमिंटन के प्रशंसकों को इन चैंपियनों को लाइव देखने का एक शानदार मौका देगा।   कुल छह करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि वाली इस लीग में पिछली बार विजेता बेंलुरू रैप्टर्स को तीन करोड़ रुपये की पुरस्कार राशि मिली थी और यह हर सीजन के साथ आगे बढ़ती जा रही है। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »