19 Apr 2024, 13:52:13 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

मिताली की कप्तानी पारी से भारत की जोरदार जीत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 6 2015 9:48PM | Updated Date: Jul 6 2015 9:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेंगलुरु। मिताली राज (नाबाद 81 रन) और स्‍मृति मंधाना (66) की शानदार पारियों की बदौलत भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सोमवार को न्‍यूजीलैंड को चौथे वन-डे में आठ विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज 2-2 बराबर कर ली। सीरीज का पांचवा मैच बुधवार को इसी मैदान पर खेला जाएगा।

न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी की और 220 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारतीय टीम ने 44.2 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्‍य हासिल कर लिया। भारत की तरफ से कप्‍तान मिताली राज ने 88 गेंदों में 10 चौके की मदद से नाबाद 81 रन की मैच विजेता पारी खेली। इस दौरान उन्‍होंने अपने वन-डे करियर के 5,000 रन पूरे किए।


मिताली को मंधाना का अच्‍छा सा‍थ मिला और दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी करके भारत की जीत सुनिश्चित कर दी। मंधाना ने 99 गेंदों में आठ चौकों की मदद से 66 रन बनाए।

इससे पहले न्‍यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्‍लेबाजी करने का फैसला किया और टीम 50वें ओवर में 220 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। न्‍यूजीलैंड की तरफ से कप्‍तान सूजी बेट्स (27), एमी सेटर्थवेट (43) और सोफी डेविन (89) ने उम्‍दा पारी खेली। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज निरंजना नागराजन (35/3) और बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्‍वरी गायकवाड़ (25/3) विकेट लेने वाली गेंदबाजी रही।

लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को ओपनर थिरुश कामिनी (31) और मंधाना (66) ने 49 जोड़कर मजबूत शुरुआत दिलाई। इसके बाद मंधाना और राज ने शतकीय साझेदारी करते हुए कीवी टीम से मैच छीन लिया। जब लगने लगा कि मंधाना बड़ा स्‍कोर बनाएंगी तभी उन्‍होंने एना पीटरसन की फुलटॉस गेंद को हवा में उछाल दिया जो मिडविकेट पर कैटी पर्किंस के हाथों में गई।

मंधाना के आउट होने के बाद राज के साथ ऑलराउंडर हरमनप्रीत कौर विकेट पर जमी और 25 गेंद में चार चौके व दो छक्‍के की मदद से नाबाद 32 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »