20 Apr 2024, 00:15:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Sport

विश्‍व कप 2019 में तीन महीने के लिए बाहर हुए शिखर धवन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 17 2019 1:14AM | Updated Date: Jun 17 2019 1:14AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। भारतीय टीम को मंगलवार को एक तगड़ा झटका लगा विस्‍फोटक ओपनर शिखर धवन बाएं हाथ के अंगूठे में चोट की वजह से आईसीसी विश्‍व कप 2019 से बाहर हो गए हैं। धवन को ऑस्‍ट्रेलिया के विरूद्ध रविवार को खेले गए मैच के दौरान चोट लगी थी।

इस कारण हुए बाहर- जानकारी के मुताबिक ऑस्‍ट्रेलिया पर भारतीय टीम की जीत के हीरो रहे धवन को नाथन कूल्‍टर नाइल की बाउंसर गेंद अंगूठे पर लगी थी। धवन दर्द से कहराने के बावजूद क्रीज पर डटे रहे व 109 गेंदों में में 16 चौके की मदद से 117 रन की उम्‍दा पारी खेली. हालांकि, धवन ने फील्डिंग नहीं की व उनकी स्थान रवींद्र जडेजा ने सारे 50 ओवर फील्डिंग की।
शानदार फॉर्म में है धवन- इसी के साथ हालांकि, इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के विरूद्ध वह ज्‍यादा पास नहीं हुए थे व 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। धवन का बाहर होना भारतीय टीम के लिए बड़ा सरदर्द है क्‍योंकि आईसीसी टूर्नामेंट्स में बाएं हाथ के ओपनर का प्रदर्शन शानदार रहा है। धवन का स्‍कैन कराया गया, जिसमें उनके अंगूठे में फ्रैक्‍चर निकला. इसके बाद कम से कम तीन सप्‍ताह तक उनके क्रिकेट एक्‍शन से दूर रहने की आसार है. शिखर धवन अब हिंदुस्तान के आगामी मुकाबलों में शिरकत नहीं कर पाएंगे. भारतीय टीम को जून में न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान, अफगानिस्‍तान, वेस्‍टइंडीज व इंग्‍लैंड के विरूद्ध मैच खेलना है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »