24 Apr 2024, 16:54:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
singhasthmahakumbh

उज्जैन सिंहस्थ में आंधी-बारिश का कहर, 7 की मौत, 70 लोग घायल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 5 2016 7:22PM | Updated Date: May 6 2016 11:32AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

उज्जैन। सिंहस्थ में गुरुवार को ओलों और तेज हवा के साथ हुई बारिश ने भारी तबाही मचाई। मेला क्षेत्र में सैकड़ों पंडाल और गेट धराशायी हो गए। बारिश थमी तो चारों ओर तबाही का मंजर था। पंडाल गिरने से छह लोगों की मौत हो गई, जबकि एक महिला ने बिजली गिरने के कारण दम तोड़ दिया। वहीं 100 से अधिक घायल का जिला और माधवनगर अस्पताल में इलाज चल रहा है। तीन गंभीर घायलों को इंदौर रैफर किया है। स्थिति का जायजा लेने मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान शुक्रवार को उज्जैन आएंगे।

शाम 4.45 बजे शुरू हुई बारिश ने 40 मिनट में तबाही मचा दी और करोड़ों का नुकसान कर दिया। इस दौरान करीब एक इंच बारिश दर्ज की गई। भारी बारिश मेला क्षेत्र कीचड़ से सन गया। रामघाट पर डेÑनेज लाइन चोक होकर उफनने लगी और गंदा पानी तेजी से शिप्रा में मिलता रहा। साधु-संत और श्रद्धालुओं को संभलने का मौका नहीं मिला। पंचक्रोशी यात्रियों को भी सिर छिपाने की जगह नहीं मिली। पक्की सड़कों पर पानी बह निकला। सरकारी अमला राहत के लिए मेला क्षेत्र में पहुंच तो गया था, लेकिन इंतजाम नाकाफी थे।
    
सुबह साफ था मौसम
दोपहर तक तेज धूप थी, लेकिन शाम 4.30 बजे मौसम ने करवट ली और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। कुछ ही देर में ओले भी गिरने लगे। भूखी माता मंदिर, दत्त अखाड़ा क्षेत्र, मंगलनाथ क्षेत्र, सदावल-बड़नगर मार्ग तथा त्रिवेणी सहित अन्य सभी हिस्सों में काफी भीड़ थी। नदी के घाटों पर लाखों पंचक्रोशी यात्री स्नान कर रहे थे। बारिश होने से भगदड़ मच गई। साधु-संत भी पंडालों में चले गए, लेकिन बारिश रुकने की बजाय तेज हो गई।

सामान हुआ तबाह
पंडालों में रखा आटा-चावल, दाल व शक्कर समेत सभी सामान भीगने से  खराब हो गया।

यह हुए हैं घायल:-
मुशीलाल पिता खुरसिंह निवासी लखगांव जिला विदिशा, विश्वकुमार पिता प्रभुदयाल बंसल, जुगलकिशोर पिता हरीशचंद्र, रामजी पिता विजयसिंह जिला इंदौर, दिनेश पिता सीताराम जिला धार, हरिचरण पिता भैय्यालाल शर्मा जिला छतरपुर, तेजवीरसिंह पिता फूलसिंह चौहान काशीपुर उत्तराखंड, लिंगराज पिता मुकुलचंद महाराणा ओडिशा, राजाराम पिता बालमुकुंद उदयपुरा, प्रेमसुख पिता वगरामजी पाटीदार नीमच, तेजसिंह पिता शंकरसिंह कुलसेड़ा जालौन उत्तरप्रदेश, भेरूलाल पिता गुजरण जिला सीहोर, सुनीता पति नेमराम नयागांव, मुन्नीबाई पति लक्ष्मीनारायण धार, विजयलाल पिता सियाराम बांदा, गिरिजा पति विद्याराम फरीदाबाद, कमलेश सियाराम पन्ना, वंदना पति गोपाल नवासा, बसंती पति जुगल महू, अंजू पति राजेंद्रप्रसाद काजीपुरा, उषा पति राधे पन्ना, शांति पति कमलेश पन्ना, कमला पति मांगीलाल इंदौर, सज्जनबाई पति नारायण घोंसला, दुर्गा पति रामचंद्र रतलाम, धापूबाई पति जुझारसिंह महू, हवाबाई पति प्रताप धार, करिश्मा पिता जगदीश इंदौर, कमला पति गंगादत्त काशीपुर उत्तराखंड, भगवती पति अहमीन चंदवाड़ा धार, सर्वेशबाई पति संजय काशीपुर उत्तराखंड, खुजानी पति ईश्वर हरियाणा, गीता पति सुखराम नेपावली धार, रानी पति सूरज नवासा धार, विजया पति लक्ष्मणसिंह नवासा धार, रामकली पति नारायण शाजापुर, संपतबाई पति गंगाराम कमेड़ उज्जैन, शकुंतला पति कृष्णकांत दाहोद गुजरात, रुसीता पिता अंकुर, रानी पिता अंकुर, ईशिता पिता अंकुर तीनों निवासी अजयपुर जिला खंडवा, आशीष पिता श्याम उजड़खेड़ा, ओमप्रकाश पिता बद्रीलाल उज्जैन, मुरलीधर पिता पन्नालाल गढ़ाकोटा सागर, नेनकराम पिता लक्ष्मणसिंह गोविंदपुरा गुना, रामकुंवर पति भग्गू बमौरी टीकमगढ़, रज्जो पति रवि सगुआ जिला धार, दुर्गा पति जगदीश सगुआ जिला धार, नन्नीबाई पति रतन बामौरी टीकमगढ़, शारदा पति कृष्णकांत चंदपारा जिला धार आदि शामिल हैं। इनमें से अनसुईया, हवाबाई और शांति को गंभीर हालत होने पर इंदौर रैफर किया गया है।

सरकार करेगी मदद
मंगलनाथ जोन क्षेत्र में ज्यादा नुकसान हुआ है। घायलों के इलाज की व्यवस्था की गई है। जिन संतों के टेंट गिर गए हैं, वे फिर खड़े किए जाएंगे। संतों का जो नुकसान हुआ है, उसमें भी सरकार मदद करेगी। स्थिति अब पूरी तरह से सामान्य है। मेला क्षेत्र में बिजली चालू हो गई है। संतों एवं श्रद्धालुओं की भोजन एवं आवास की व्यवस्था की गई है। प्राकृतिक आपदा की इस घड़ी में मप्र सरकार पूरी तरह से संतों व श्रद्धालुओं व साथ है। प्रभावित संतों के पंडाल एवं खाद्यान की व्यवस्था सरकार करेगी।
- भूपेंद्रसिंह, प्रभारी मंत्री

राहत राशि की घोषणा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुर्घटना को अत्यंत पीड़ादायी बताया। उन्होंने कहा कि दुर्घटना में हुई श्रद्धालुओं की मृत्यु अत्यंत त्रासद है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है। सीएम ने मृतक श्रद्धालुओं के परिजनों को 5.5 लाख की सहायता राशि देने की घोषणा की। गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार और मामूली घायलों को 25 हजार रुपए की तत्काल सहायता दिए जाने की बात कही। उन्होंने कहा कि सरकार घायलों के उपचार का पूरा खर्च उठाएगी। मुख्यमंत्री ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे चिंतित न हो। स्थिति पूरी तरह सामान्य हो रही है। विशेष रूप से प्रशिक्षित आपदा प्रबंधन टीम, जनप्रतिनिधि, अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच चुके हैं। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त की जा रही हैं।

इनकी हुई मौत
अंबाबाई पति गंगाराम (60) निवासी नवासा जिला धार
प्रहलाद पिता भागीरथ (60) अमरपुरा जिला देवास
रूमलकौर पति प्रताप चौधरी (60) बदरपुरा फरीदाबाद
बगदीराम पिता पूनमचंद (55) कनोरा जिला धार,
बूतीबाई पति रामेश्वर मौर्य (55) दलोदा जिला इंदौर (बिजली गिरने से)
धापूबाई निवासी महू, इंदौर
एक 50 वर्षीय अज्ञात।

मोदी ने जताया शोक     
सिंहस्थ मेले में लोगों की मौत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट किया, भारी बारिश की वजह से कुंभ में लोगों की मौत से दुखी हूं। ईश्वर पीड़ित परिवारों को दुख से उबरने की शक्ति प्रदान करें। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की उम्मीद करता हूं। मैं संतों, तीर्थयात्रियों और पर्यटकों की सुरक्षा तथा कुशलक्षेम के लिए प्रार्थना करता हूं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »