25 Apr 2024, 01:34:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

रखें ये एहतियात, हमेशा खुशहाल रहेगी जिंदगी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Dec 12 2016 9:51AM | Updated Date: Dec 12 2016 9:51AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बेडरूम किसी भी घर का वो खास हिस्सा होता है जिसे इनसान न सिर्फ बड़े ही करीने से सजाता है बल्कि वहां सब परफेक्ट हो इसका भी ख्याल रखा जाता है।
 
साफ-सफाई की तो खास प्रधानता है इसके अलावा हम अक्सर सजावट या अज्ञानता में कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं जिसके कारण हमारी निजी जिंदगी में काफी तनाव भी बना रहता है। दरअसल ये सब हम काफी कुछ ठीक कर सकते हैं अगर हम थोड़ी सावधानी रखें।

आइए जानते हैं कि कैसा और क्या ख्याल रखें अपना बेडरूम डिजाइन करते समय
बेडरूम में एंट्री को लेकर थोड़ा सावधानी बरतनी चाहिए। चीनी फेंगसुई शास्त्र के अनुसार आपके मकान या फ्लैट के बेडरूम में मेन गेट से सीधे एंट्री नहीं होनी चाहिए।
 
यदि मकान का नक्शा ऐसा ही हो तो बेडरूम के बाहर एक पार्टिशन या डिजाइनर जाली लगा दें। इस तरह की बनावट से घर का मालिक कोर्ट केस या अन्य किसी मानसिक तनाव में घिर सकता है।
 
इसी तरह बेडरूम में शीशा या ड्रेसिंग टेबल का दर्पण सिर के ठीक सामने नहीं पड़ना चाहिए। इससे अक्सर व्यक्ति नींद में परछाई देखकर डर जाता है। 
 
बेडरूम में पानी का चित्र या फिश एक्वेरियम यानी मछली घर नहीं होना चाहिए। 
 
बेडरूम में बेड के ठीक उपर कोई लैम्प या पंखा या इलेक्ट्रानिक उपकरण नहीं होना चाहिए। इससे सोने वाले की पाचन शक्ति कमजोर हो जाएगी। 
 
बेडरूम में कभी भी घड़ी सिरहाने के सामने नहीं होना चाहिए। सोने वाला कभी घड़ी को तकिए के नीचे रखकर न सोए। इसके अलावा घड़ी सिर के पीछे भी नहीं होना चाहिए। 
 
पलंग पर सादी डिजाइन के तकिए और चादर होने चाहिए।
 
यदि आपका पलंग चिमनी से जुड़ा है या हीटर आदि सिरहाने के उपर रखा हुआ है तो सोने वाले को नींद ठीक से नहीं आएगी।
 
अगर घर में बदलाव संभव न हो तो फेंग सुई के अनुसार अनिद्रा से बचने के लिए छह सोने या तांबे के सिक्के एक कतार में पलंग के सिरहाने के नीचे लगाएं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »