28 Mar 2024, 19:30:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

शनिवार के दिन हनुमान जी को करें खुश, पायें शनि महराज से छुटकारा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 21 2019 10:04AM | Updated Date: Sep 21 2019 10:04AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

शास्त्रों में कहा गया है कि हनुमान जी भगवान शिव का ही अवतार हैं। शनिवार के दिन हनुमानजी की पूजा करके आप बहुत आसानी से धन, सुख, समृद्धि और संपन्नता पा सकते हैं। शनिवार के दिन विधि के अनुसार पूजा करने से शनि के साथ ही हनुमान  भी खुश होते हैं और वे अपने भक्तों के सभी दुखों को दूर कर कें सभी मनोकामनाओं को पूरा करते हैं।
 
हनुमान जी को चोला चढ़ाने के लिए चमेली के तेल का उपयोग करें । साथ ही चमेली के तेल का एक दीपक भी हनुमानजी के सामने जला कर रखें । तत्पश्चात एक साबुत पान का पत्ता लें और इस पर थोड़ा गुड़ व चना रख कर हनुमानजी को भोग लगाएं । भोग लगाने के तत्पश्चात उसी स्थान पर थोड़ी देर बैठकर तुलसी की माला से इस मंत्र का जप करें
 
राम रामेति रामेति रमे रामे मनोरमे। सहस्त्र नाम तत्तुन्यं राम नाम वरानने।।
 
शनिवार के दिन भगवान हनुमान की पूजा करने से शनि भी आपके ऊपर कृपा बरसा सकते हैं।  इतना ही नहीं आपके सभी उलझे हुए काम सुलझ जायेंगे, आपके जीवन में बहार आ जायेगी।  रामभक्त हनुमान को खुश करने के लिए आपको एक विशेष प्रकार से तैयार पान का भोग लगाना होगा।  संकट मोचन कष्ट दयाक श्री हनुमान जी को शनिवार के दिन रामभक्त हनुमान जी को पान चढ़ाने का रिवाज है।  इस पान के साथ विशेष प्रार्थना भी की जाती है।  
 
शनिवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से भी विशेष लाभ प्राप्‍त होता है। इस उपाय से आपके जीवन की सभी बाधाएं दूर हो सकती हैं और आपको धन से संबंधित मुश्किलों से भी छुटकारा मिल सकता है। 
 
शनिवार के दिन एक नारियल लेकर हनुमान मंदिर जाएं और हनुमान जी की मूर्ति के आगे नारियल को अपने सिर से सात बार वार लें। ऐसा करते हुए हनुमान जी के इस मंत्र का जाप करते रहें – ऊं रामदूताय नम: या ऊं महावीराय नम:।। सिर  पर वारने के बाद नारियल को हनुमान जी की मूर्ति के आगे ही फोड़ दें। अब हनुमान जी को नारियल अर्पित करें। उनसे शनि दोष और अपने जीवन में आ रही परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें। वहां उपस्थित अन्‍य लोगों में नारियल का प्रसाद बांट दें। शनिवार के दिन पीपल के पत्ते का उपाय
 
हनुमान जी को अष्ट सिद्धि प्राप्त है। यानी कि हनुमान को लक्ष्मी के आठों रूपों का आशीर्वाद है।  ऐसे में अगर आप हनुमान जी को पान चढ़ाते हैं तो आप पर लक्ष्मी की कृपा होगी। 
 
राम भक्त हनुमान अगर खुश होंगे तो राम भी प्रसन्न होंगे।   शास्त्रों के अनुसार भगवान राम विष्णु के ही अवतार हैं।  ऐसे में आपको भगवान विष्णु का भी आशीर्वाद मिलेगा। 
 
शनि ने श्री हनुमान जी को वचन दिया था कि अगर कोई व्यक्ति हनुमान जी की पूजा करता है तो उस पर शनि की टेढ़ी दष्टी नहीं होगी।  अगर आप पर शनि की साढ़े साती चल रही है या शनि कमजोर है तो मंगलवार के दिन हनुमान जी की पूजा करें और उन्हें पान चढ़ाएं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »