29 Mar 2024, 15:37:39 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Astrology

कर्जे से परेशान हैं तो जानें कर्ज मुक्‍ती के कुछ आसान उपाय

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2019 2:03AM | Updated Date: Jul 24 2019 2:03AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हर कोई चाहता है कि उसकी जिंदगी में धन-दौलत की कमी ना हो। इसके लिए वह खूब मेहनत करता हैं ताकि पैसे कमा सके। आज के महंगाई के दौर में घर-परिवार की जरूरतें पूरी करना आसान नहीं है। इन परिस्थित में हम कर्ज लेमे को मजबूर हो जाते हैं । वास्‍तु के अनुसार आपको जितना भी कर्ज लौटाना हो वह मंगलवार को लौटायें जल्‍दी कर्ज मुक्‍त होंगे।
 
उपाय:- 
सरसों का तेल मिट्टी के दीये में भरकर, फिर मिट्टी के दीये का ढक्कन लगाकर किसी नदी या तालाब के किनारे शनिवार के दिन सूर्यास्त के समय जमीन में गाड़ देने से कर्ज मुक्‍ती हो सकते हैं।
बुधवार को स्नान पूजा के बाद व्यक्ति सर्वप्रथम गाय को हरा चारा खिलाये उसके बाद ही खुद कुछ ग्रहण करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जाता है।
पूर्णिमा व मंगलवार के दिन उधार दें और बुधवार को कर्ज लें।
बुधवार को स्नान पूजा के बाद व्यक्ति सबसे पहले  गाय को हरा चारा खिलाये उसके बाद ही खुद कुछ काम करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जाता है।
कर्ज मुक्‍ती प्राप्त करने के लिए व्यक्ति लाल वस्त्र पहनें या लाल रूमाल साथ रखें। भोजन में गुड़ का उपयोग करें।
घर अथवा कार्यालय मे गाय के आगे खड़े होकर वंशी बजाते हुए भगवान श्री कृष्ण का चित्र लगाने से कर्जा नहीं चडता और दिए गए धन की डूबने की सम्भावना भी कम रहती है । 
यदि व्यक्ति अपने घर के मंदिर में माँ लक्ष्मी की पूजा के साथ 21 हक़ीक पत्थरों की भी पूजा करें फिर उन्हें अपने घर में कहीं पर भी जमीन में गाड़ दे और ईश्वर से कर्जे से मुक्ति दिलाने के लिए प्रार्थना करें तो उसे शीघ्र ही कर्जे से छुटकारा मिल जायेगा 
हनुमानजी के चरणों में मंगलवार व शनिवार के दिन तेल-सिंदूर चढ़ाएं और माथे पर सिंदूर का तिलक लगाएं।हनुमान चालीसा या बजरंगबाण का पाठ करें। 
कभी भूलकर भी मंगलवार को कर्ज न लें एवं लिए हुए कर्ज की प्रथम किश्त मंगलवार से देना शुरू करें। इससे कर्ज शीघ्र उतर जाता है।
मंगलवार को शिव मंदिर में जाकर शिवलिंग पर मसूर की दाल “ॐ ऋण-मुक्तेश्वर महादेवाय नमः”मंत्र बोलते हुए चढ़ाएं।
सर्व-सिद्धि-बीसा-यंत्र धारण करने से सफलता मिलती है।
5 गुलाब के फूल, 1 चाँदी का पत्ता, थोडे से चावल, गुड़ लें। किसी सफेद कपड़े में 21 बार गायत्री मन्त्र का जप करते हुए बांध कर जल में प्रवाहित कर दें। ऐसा 7 सोमवार को करें।
घर की चौखट पर अभिमंत्रित काले घोड़े की नाल शनिवार के दिन लगाएं।
बुधवार को सवा पाव मूंग उबालकर घी-शक्कर मिलाकर गाय को खिलाने से शीघ्र कर्ज से मुक्ति मिलती है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »