23 Apr 2024, 12:41:26 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

शादी के बाद हर लड़की का बस ये ही मक्‍सद होता है कि उसकी सासु मां उस से खुश रहे। अब कोई भी लड़की सास की खिटखिट में भला क्‍यों पड़ना चाहेगी। वैसे देखा जाए तो  सास और बहू का रिश्ता बहुत ही खूबसूरत और प्यारा होता है, यदि इसे प्यार से निभाया जाए, क्योंकि यह रिश्ता सारी उम्र चलने वाला रिश्ता है और इसे निभाने का पूरा श्रेय ही सास को जाता है ।

 

शुरुवात में तो सास बहू की लाई चीज को भी बड़े चाव से पहनती हैं तथा उसकी तारीफ हर किसी के सामने करती हैं, फिर कुछ समय के बाद इस प्यार भरे रिश्ते में दोनों ही तरफ से रिश्तों में कहीं न कहीं मिठास कम हो जाती हैं।अगर आप भी चाहती हैं कि आपकी सासु मां आपसे हमेशा प्यार से रहें तो इन बातों का रखें ध्यान।

 

डोंट फाइट
शादी के कुछ ही साल बीतने के बाद सास बहू से या बहू सास से किसी न किसी बात पर लडऩा आरंभ कर देती हैं। कहीं यह झगड़ा जल्द शुरू होता है और तो कहीं देर से । इसमें दोष अकेली सास या अकेली बहू का ही नहीं होता, क्योंकि ताली तो दोनों हाथों से बजती है इसलिए जितना हो सके आपसी झगड़े को खत्म करने की कोशिश करें और आपस में बैठकर उस झगड़े को खत्म करने का प्रयास करें।
 
 
एडवाइज लेते रहे
अपना कोई भी काम करने से पहले अपनी सासु मां की सलाह लेना न भूलें क्योंकि एेसा करने से वो न कोवल खुश हो जाएंगी आपको उस कार्य के लिए बढ़िया सलाह भी देंगी।
 
 
साथ में बिताए ज्‍यादा समय
घर के सारे काम खत्म होने के बाद आप अकेली अपने कमरे में बैठने की बजाय अपनी सासु मां के साथ समय व्यतीत करें जिससे आपके रिश्तों में मिठास और आपसी प्यार भी बढ़ जाएंगे।
 
 
बातों का सिलसिला बनाएं रखें
अगर किसी कारण आपका अपनी सासु मां से झगड़ा हो जाएं तो आप उनसे बात करना बंद न करें और प्यार से उस झगड़े को खत्म करने का प्रयास करें।
 
गलतियां न निकालें
अपनी सासु मां के किसी भी काम को गलत साबित करने की बजाय उनके हर अच्छे काम की सराहना करें ताकि आपका आपसी प्यार बना रहे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »