20 Apr 2024, 08:05:36 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

प्यार करना जितना आसान होता है उतना ज्यादा निभाना मुश्किल होता है, लेकिन आपकी छोटी-मोटी गलतियां रिश्ते को खत्म भी कर सकती है। आपके पार्टनर के प्रति आपका ज्यादा प्यार और केयरिंग आपके ब्रेकअप की वजह बन सकता है। हाल ही में हुए रिसर्च में इस बात को सिद्ध किया गया है कि रिश्ते में हद से ज्यादा प्यार आपके रिश्ते को तोड़ देता है। कहीं आपका ज्यादा प्यार आपके ब्रेकअप की वजह न बन जाए, उसके लिए इन बातों का ख्याल रखना बहुत जरूरी है।
 
समय देना
 
कई बार आपका पार्टनर अपनी फिलिंग को ठीक से जता नहीं पाता है। उनकी इस आदत को आप उनकी बेरुखी समझ लेते है। माना कि आप अपने पार्टनर से बहुत प्यार करते हैं, लेकिन अपने पार्टनर को थोड़ा समय दें।
 
मजबूर न करना
 
रिलेशनशिप में यह बहुत जरूरी है कि आप अपने पार्टनर को पूरी अजादी दें। अपने पार्टनर को कोई भी काम जबरदस्ती न करवाएं। इससे पार्टनर आपके साथ होते हुए भी घुटन महसूस करने लगता है।
 
प्यार हावी न होने दें
 
रिलेशनशिप के दौरान कभी भी पार्टनर के प्यार को अपने ऊपर हावी न होने दें। इससे पार्टनर आपको लेकर ओवर पोस्सेस्सिव हो जाता है और आपके हर काम पर नजर रखने लगता है।

स्पेस देना
 
कभी-कभी आप पार्टनर को अपने रिश्ते में थोड़ी सी भी सेप्स नहीं जिसके कारण वो आपसे छोटी-छोटी बातों पर झगड़े करने लग जाता है। दिनभर उनसे बातें करना अच्छी बात है, लेकिन उन्हें दूसरे कामों के लिए भी थोड़ी सी जगह दें।

आजादी छिनने का डर
 
अक्सर एक्स्ट्रा केयरिंग से पार्टनर असहज महसूस करने लग जाता है, इसलिए उसे इस बात का एहसास न होने दें कि उनकी आजादी छिन रही है। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »