24 Apr 2024, 11:41:51 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

आॅनलाइन डेटिंग करें... मगर सावधानी से

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 2 2017 9:48AM | Updated Date: Aug 2 2017 9:48AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आज के समय में आॅनलाइन डेटिंग करना ट्रेंड बन चुका है। हमसफर चुनने के लिए ज्यादातर युवतियां आॅनलाइन डेटिंग का सहारा भी ले रही हैं। कभी देखने में आता है कि युवतियां इस तरह की डेट पर जाने से पहले सामने वाले के बारे में कुछ भी पता करना जरूरी नहीं समझतीं, आपका ऐसा बर्ताव आपको मुश्किल में भी डाल सकता है। इसलिए आॅनलाइन डेट करते वक्त सावधानी बरतें और इन बातों पर ध्यान अवश्य दें।
 
कंडीशन अवश्य पढें
आॅनलाइन डेट पर जाने से पहले सामने वाले की कंडीशन पर जरूर ध्यान दें। किसी भी साइड पर जाने से पहले उसकी कंडीशन को पढ़कर ही आगे का कदम उठाएं। हर साइड की कंडीशन को आपस में तुलना करके देखें और जिस साइड की कंडीशन अच्छी हो उस पर ही आगे बात बढ़ाएं।
 
जल्द न करें भरोसा
आॅनलाइन बात करते समय आप अपनी पर्सनल जानकारी सामने वाले व्यक्ति को न दें। कई बार सामने वाला व्यक्ति आपसे झूठ बोल रहा होता है। ऐसे में वो आपकी इस जानकारी का गलत इस्तेमाल कर सकता है। इसलिए उसकी बातों पर जल्द भरोसा करने की बजाए उसके बारे में पता करके ही अपना बातें साझा करें।
 
दोस्तों से न बनाएं दूरी
अक्सर आॅनलाइन डेट करते वक्त युवतियां अपनी सहेलियों से दूरी बना लेती हैं। तब दिल टूटने पर आपकी हेल्प करने वाला कोई नहीं होता। ज्यादातर आॅनलाइन डेटिंग के दौरान लोग एक से ज्यादा पार्टनर के साथ डेट करते हैं, इसलिए किसी एक के लिए अपने बाकी के दोस्तों से दूरी न बनाएं। 
 
फिजूल गुस्सा न करें
कई बार सामने वाला आपके मैसेज का जवाब नहीं दे पाता। इस तरह की स्थिति में आप बहुत ज्यादा गुस्सा करने लग जाती हंै। ऐसा भी हो सकता है कि वो आपके मैसेज को किसी काम के कारण पढ़ न पाया हो, इसलिए गुस्सा होने की बजाए सब्र से काम लें। गुस्से के कारण आपका काम बनने की बजाए बिगड़ भी सकता है। 
 
करें सही फैसला
कई युवतियां पहली बार डेट करते समय आप सामने वाले व्यक्ति को ठीक तरह से नहीं जान पातीं। इसका ये मतलब नहीं है कि आप उसे रिजेक्ट कर दें। हो सकता है पहली बार मिलने पर वो आपको अच्छा रिस्पांस न दे पाया हो, इसलिए कोई भी फैसला लेने से पहले उससे एक-दो बार जरूर मिलें। उसके बाद ही कोई फैसला लें।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »