25 Apr 2024, 13:24:20 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

संकेत जो दर्शाते हैं...पत्नी ऊब गई है...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 14 2017 9:12AM | Updated Date: Jun 14 2017 9:12AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

पति-पत्नी का रिश्ता जन्मों-जन्म का होता है। इस रिश्ते में थोड़ी सी तकरार होना लाजिमी है, लेकिन बदलती बिजी लाइफ के चलते लोग इतने व्यस्त हो चुके कि उनके पास खुद को टाइम देने का समय नहीं है। शायद यही कारण कभी-कभार कपल्स के बीच दूरियां बना देता है। कभी ऐसा होता है कि पत्नी का व्यवहार अचानक चेंज होता है। वह अपने पति के बजाए बच्चों और परिवार या फिर बाहर वालों को अहमियत देने लगती है। अगर आपकी पत्नी में भी यह लक्षण दिखाई देते हैं, तो सावधान हो जाएं, क्योंकि इसका यह भी मतलब हो सकता है कि वह आपसे काफी ऊब चुकी है और आपसे ज्यादा प्यार की उम्मीद नहीं रखती। आप ऐसे जान सकते हैं कि आपकी पत्नी आपसे ऊब चुकी है।   

अगर पत्नी खुद में व्यस्त रह रही है, तो सचेत हो जाएं। अगर वह आपसे ज्यादा अपने बारे में चिंतित है, तो इसका मतलब वह आपसी ऊब चुकी है और उसके लिए अब प्यार की कोई अहमियत नहीं है। 
 
माना किसी भी रिश्ते में सहमति मिलना संभावित नहीं है, लेकिन एक-दूसरे की बात को काटना और सामने वाले को अपमानित करना भी ठीक नहीं है। अगर आपका पार्टनर आपको अपमानित करने लगे तो यह आपके लिए सचेत रहने का इशारा है।
 
अगर आपकी पत्नी आपको अपनी किसी भी योजना में शामिल न करें या फिर कोई भी बात शेयर न करें, तो यह भी आपके लिए खतरे की घंटी हो सकती है, इसलिए बेहतर है कि रिश्ता टूटने से पहले ही उसे सुधारने की कोशिश कर लें। 
 
अगर पत्नी आपसे कटी-कटी रहती है और बात-बात पर झगड़ने लगती है, तो भी आपको सचेत हो जाना चाहिए। इस प्रॉब्लम का सॉल्युशन निकालना चाहिए। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »