24 Apr 2024, 01:08:18 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

अक्सर समाज में पति-पत्नी हमेशा साथ रहते हैं, परंतु बहुत से घर ऐसे होते हैं, जहां पति को दूर रहकर नौकरी करना पड़ती है। पति के दूर जाने के कई कारण हो सकते हैं। कारण कोई भी हो, उम्र का कोई भी पड़ाव हो, पत्नी को अकेलेपन का कहर सहना पड़ता है। उसे दूसरों की जरूरत महसूस होती है। ऐसे में क्या करें, जो कुछ समय का ये दु:ख सुख में तब्दील हो जाए? 
 
पति के हिस्से का काम
पति के दूर जाते ही उनकी जिम्मेदारियां खुद निभाने की कोशिश करें। पति के हिस्से का काम कर आपको उनकी कमी महसूस नहीं होगी। जो व्यवहार आपके पति बच्चों के साथ करते हैं, आप भी वैसा कर बच्चों को पिता की कमी महसूस न होने दें, बल्कि उन्हें और भी ज्यादा प्यार से रखें।
 
पति से संपर्क रखें
पति के साथ लगातार संपर्क में रहें। उन्हें फोन करें, खत भेजें, एसएमएस करें, चेटिंग करें इत्यादि। उन्हें महसूस न होने दें कि वे घर से दूर हैं या आप उनके करीब नहीं। वे आपको सही रास्ता बता सकते हैं कि आप मुश्किल समय में क्या करें और किसकी मदद लें?
 
खुद को व्यस्त कर लें
खुद को व्यस्त करने के लिए अपने अंदर के गुणों को जगाएं। अगर आपको गाने का शौक है, तो पति के आने से पहले खूब गाने याद कर रखें, अचार-चटनियां बनाएं, पेंटिंग करें, कविता लिखें आदि। 
 
 
डायरी लिखें
रोज अपने अनुभवों को डायरी में लिखें। हो सकता है आपकी बहुत-सी मुश्किलों का हल आपको अपने अंदर से मिलने लगे।
 
बच्चों में व्यस्त रहें
आपको चाहिए कि आप बच्चों को पिता की कमी न खलने दें। उनकी सारी जरूरतें पूरी करें। उन्हें मां तथा बाप दोनों बन कर दिखाएं। उन्हें पढ़ाएं और उनको भी व्यस्त रखें।
 
निडर बनें
अभी आपको अकेले जीवनयापन करने का अवसर मिल रहा है। आप अपनी तथा बच्चों की सुरक्षा खुद करें। समय पर घर के दरवाजे बंद करें। रात को किसी गैर के लिए दरवाजा न खोलें। आसपास हो रही हर बात की जानकारी रखें।  खबरें जरूर सुनें। किसी को ये जाहिर न होने दें कि घर में आपके पति नहीं हैं। बच्चों को डर लगे, तो खुद अपना डर जाहिर न होने दें, ताकि वे घबराएं नहीं।
 
दूसरों से मेल-जोल बढ़ाएं
पड़ोसियों तथा रिश्तेदारों से अच्छे संबंध बनाकर रखें। कब किसकी जरूरत पड़ जाए, क्या मालूम। छोटी-छोटी बात के लिए ईगो न दिखाएं। आपके पति की गैरमौजूदगी में यही लोग आपके काम आएंगे। आप बहादुर, समझदार तथा जिम्मेदार महिला बनकर दिखाएं। इससे आप अपने पति की नजरों में ही नहीं, बल्कि बच्चों की नजरों में भी उठेंगी । 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »