24 Apr 2024, 03:16:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप आजकल आमबात हो गई है। बेहतर कॅरियर और ब्राइट फ्यूचर के लिए कई जोड़े एक-दूसरे से दूर रहने को मजबूर हैं। दूर रहकर भी रिलेशन को मजबूत बनाए रखना एक चैलेंजिंग टास्क होता है। कुछ लोगों का मानना है कि लंबी दूरी रिलेशनशिप को कमजोर कर देती है। धीरे-धीरे पति-पत्नी के बीच एक दूसरे को लेकर भावनाओं का एहसास कम होता जाता है क्योंकि दोनों बहुत समय तक मिलते नहीं हैं। लेकिन यह बात पूरी तरह सही नहीं है क्योंकि दूर रहकर भी प्यार को बनाए रखना आपके हाथ में ही होता है। रिलेशन को हेल्दी बनाए रखने के लिए जरुरी नहीं कि जिसे आप प्यार करते है उससे रोज मिलें बल्कि दूर रहकर भी रिश्ते को मजबूत बनाया जा सकता है। कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखा जाए तो लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में भी प्यार को बरकरार रखा जा सकता है।
 
एक-दूसरे से रेगुलर कॉन्टेक्ट में रहें
एक समय निर्धारित करें जिसमें रोजाना एक-दूसरे से बात कर सकें। रोज रात को सोने से पहले उन्हें एक कॉल या मैसेज जरुर करें। उनसे उनकी दिनभर की एक्टिविटी के बारे में पूछें और अपनी एक्टिविटी भी बताए। उन्हें अपनी लाइफ में उनके इंपोर्टेंस का एहसास कराए। हो सके तो वीडियो चैट भी करें। 
 
कुछ एक साथ करें 
यदि आप दोनों एक जगह पर नहीं है तो भी आप कुछ काम साथ-साथ करके एक-दूसरे को पास होने का एहसास दिला सकते हैं। जैसे एक साथ टेलीविजन पर एक ही शो देखते हुए उस पर चर्चा करना, खाना बनाना, गार्डनिंग करना या रात को चांद को एक साथ देखते हुए टहलना। ऐसा करने से आपको दूर होकर भी पास होने का एहसास होगा। 
 
हमेशा रोमांटिक बने रहें 
हमेशा अपने दिन की शुरूआत रोमांटिक मेसेज से करें। कोशिश करें जब आपका पार्टनर सुबह सो कर उठे और अपना सेल देखे तब उसे आपका प्यार भरा संदेश मिले। अपने मेसेज में 'आई लव यू, आई मिस यू' लिखना न भूलें।  
स्काइप
वीडियो कॉलिंग के सॉफ्टवेयर और एप्लीकेशन ने जीवन को इतना अधिक आसान बना दिया है कि आपको एहसास भी नहीं होगा कि आप लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में हैं। बल्कि आपको ऐसा लगेगा कि आप एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिता पा रहे हैं। अपने फोन पर या लेपटॉप पर इसे इन्स्टाल करें तथा अपने प्यार और आकर्षण को बनाए रखें।
सेल्फी भेजें 
आप अपने पार्टनर को सेल्फी खींचकर भेजें। ऐसा करके भी आप लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में प्यार के एहसास को तरोताजा रख सकते हैं। आजकल व्हाट्स-एप और हाईक जैसे एप के कारण फोटो भेजना बेहद आसान हो गया है। जैसे ही आप फोटो खींचकर अपने साथी को भेजते हैं अगले ही पल वो उसे देख सकता है।
अपने पार्टनर के लिए समय निकालें
माना कि जॉब के चलते आप बार-बार आप अपने पार्टनर से मिलने नहीं जा सकते हैं। फिर भी अपने पार्टनर के बर्थ-डे या वेडिंग एनिवर्सरी या कभी बिना वजह ही उनके पास पहुंचकर उन्हें सरप्राइज दें। 
शक ना करें
लांग डिस्टेंस रिलेशनशिप में होना एक चैलेंजिंग काम है। कई बार किन्हीं कारणों से यदि आपका पार्टनर आपको समय ना दे पाए तो हो सकता है इसके पीछे उनकी कोई परेशानी हो। इन बातों का हमेशा गलत मतलब ही नहीं निकालें। ऐसा करके आप उनकी परेशानी को और बढ़ा रहे हैं। यदि वे आपको समय नहीं दे पा रहे हैं तो बात को शांति से समझे और एक दूसरे की सहमति से मिलने की प्लानिंग करें। एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखें। अपने पार्टनर पर शक करने से बचे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »