26 Apr 2024, 05:07:41 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

हनीमून पर जा रहें है तो ना करें ये गलतियां

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 25 2017 2:51PM | Updated Date: Apr 25 2017 2:51PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

हर कपल को दांपत्य जीवन की इस सुखमय शुरूवात का पूरा आनंद लेना चाहिए और इसे रोमानी बनाना चाहिए और हनीमून का कुछ रोमांटिक और खास तरीके से मज़ा उठाना चाहिए।
 
हनीमून का प्लान बनाते वक्त या हनीमून के दौरान ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनका मजा कम कर देती हैं1 हनीमून पर कुछ जरूरी बातों का खयाल रखकर इन गलतियों से बचा जा सकता है।
 
पार्टनर के सपने
यदि आप अपने हनीमून को यादगार बनाना चाहते हैं तो आप अपने पार्टनर से जरूर पूछें कि वो अपना हनीमून कैसे और कहां मनाना चाहती है। हर लड़की का अपने हनीमून को लेकर कुछ सपने होते हैं। उसे पूरा करने की कोशिश करें।
 
कहां जाना है, सोचकर करें फैसला
हनीमून पर कहां जाना है, इसका फैसला सोच-समझकर करें. जिस मौसम में जो जगह ज्यादा आरामदायक व खुशनुमा हो, वहीं जाएं. सुकून वाली जगह चुनें, जहां आप दोनों रिलैक्स कर सकें। ऐसा न हो कि ज्यादा एडवेंचर के चक्कर में पड़कर खुद को इतना थका लें कि बिस्तर पर जाते-जाते नींद ही आ जाए।
 
सोच-समझकर बजट
अपने हनीमून का बजट पहले से ही तैयार कर लें। इसमें छोटे से छोटे खर्च को भी शामिल करें। जिन्हें छोटा खर्च समझकर आप छोड़ देते हैं बाद में वही आपके लिए मुश्किल खड़ी कर देते हैं।
 
होटल बुकिंग
हनीमून के लिए जगह चुनने के तुरंत बाद ही होटल बुक कर लेना चाहिए। देरी की वजह से हो सकता है कि आपको अच्छा होटल न मिले। लेट बुक करवाने पर कई बार  होटल रूम के लिए ज्यादा पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं।
 
रिलेशनशिप
हनीमून का समय सभी शादीशुदा कपल्स के लिए बहुत ही खास होता है। शादी के बाद हनीमून आपकी प्यार भरी जिंदगी की ओर पहला कदम होता है। हनीमून कपल्स को एक दूसरे के नजदीक लाने में काफी अहम भूमिका निभाता है। हर कोई इसे यादगार बनाने की पूरी कोशिश करता है पर कई बार इसे लेकर लोग कुछ चीजें भूल जाते हैं। आपके साथ कुछ एेसा न हो इसलिए हम कुछ टिप्स बता रहे हैं।
 
ज्यादा फैन्सी ड्रेस से बचें
शादी के मौके पर नवविवाहित जोड़ों के पास अक्सर ढेर सारी नई ड्रेस होती है। खासकर लड़कियों के पास फैन्सी ड्रेस और अंडरगारमेंट्स की भरमार होती है. हनीमून पर इन फैन्सी कपड़ों को साथ ले जाने का मोह छोड़ दें।
 
सिर्फ कपड़ों की सुंदरता पर न जाएं. ये जरूर देखें कि कपड़े आरामदायक कितने हैं। जब 'अंदर की बात' हो, तो 'मामला आराम का' होना ही चाहिए।
 
मोबाइल का इस्तेमाल कम करें
हनीमून पर मोबाइल का इस्तेमाल कम से कम करें। ऐसा न हो कि आपका जीवनसाथी आपकी ओर मुखातिब हो और आप WhatsApp और Facebook की गिरफ्त में हों। जब तक ज्यादा जरूरी न हो, फोन पर लंबी-लंबी बातें कतई न करें। ऐसे में आपके साथी के मन में झुंझलाहट होना तय है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »