20 Apr 2024, 13:22:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

बुरा नहीं ऑफिस रोमांस लेकिन ध्‍यान रखें ये बातें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 7 2017 12:18PM | Updated Date: Mar 7 2017 12:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

प्यार तो कहीं भी किसी से भी हो सकता है। अगर आप भी ऑफिस में करने लगी हैं अपने कॉलीग से प्यार, तो इसमें कोई बुराई नहीं है, लेकिन जरूरी है ध्यान रखना अपनी लिमिट्स का। साथ ही, ऑफिस पॉलिसी के बारे में भी जानें। 
 
फ्री टाइम में ही करें बातें 
अपने पार्टनर से बातें लंच टाइम या फ्री टाइम में ही करें। ऑफिस में काम के बीच-बीच में बातें करने से काम में परेशानी तो आएगी ही, इससे कई दूसरी दिक्कतें भी हो सकती हैं। यही नहीं, इससे आपकी रिलेशनशिप के बारे में कॉलीग्स नेगेटिव बातें करेंगे, जिसका असर आप दोनों पर भी पड़ सकता है।
 
काम पर ना पड़े असर
आपको ऑफिस में कोई पसंद आने लगा है और आप उससे रिलेशनशिप बढ़ाना चाहते हैं, तो सबसे पहले यह बात जान लें कि ऐसे रिलेशंस ऑफिस के काम पर असर डालते हैं। इसलिए इस बात का ध्‍यान रखें कि आपके प्‍यार का असर आपके काम पर न पड़े। 
 
 कॉलीग्स से न छिपाएं 
अगर आप ऑफिस में किसी को पसंद करने लगे हैं और उसने भी आपको हां कर दी है, तो कॉलीग्स से ज्यादा छिपाने की कोशिश न करें। दरअसल, यह बात उनसे छिपी नहीं रह सकती। ऐसे में छिपकर मिलने या बात करने से आप उनकी बातों व गॉसिप का निशाना नहीं बनेंगे और सभी के सामने आपस में आराम से बात कर सकेंगे। अगर छुप कर मिलेंगे या बात करेंगे, तो लोग आपको गलत भी समझ सकते हैं।
 
फोन व ई-मेल पर कंट्रोल 
अपने साथी से बात करने के लिए ऑफिस फोन व ई-मेल का यूज न करें। दरअसल, यह बात न तो आपके बॉस को पसंद आएगी और न ही ऑफिस मैनेजमेंट को कि आप ऑफिस के काम के लिए दी गई इन चीजों का इस्तेमाल अपनी पर्सनल बातचीत के लिए करें। इस तरह की रिलेशनशिप में कई लोग आपस में चैटिंग और फनी ई-मेल एक्सचेंज करने में काफी समय बिताते हैं, जो करियर के लिए गलत साबित हो सकता है। 

निक नेम से न बुलाएं 
आप एक-दूसरे को पसंद करते हैं, इसका मतलब यह नहीं कि आप ऑफिस में अपनी अफेक्शंस एक-दूसरे को दिखाते नजर आएं। एक-दूसरे को इस तरह ट्रीट न करें कि लोग आपको नोटिस करने लगें। मसलन, निक नाम से बुलाना या ज्यादा से ज्यादा समय एक- दूसरे के साथ बैठे रहना जैसी बातों को अवॉइड करें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »