25 Apr 2024, 06:18:34 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

अगर ब्वॉयफ्रेंड से न हो शादी, तो इन बातों का रखें ध्‍यान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 3 2017 3:00PM | Updated Date: Mar 3 2017 3:00PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जब हम रिलेशन में होते हैं तो अपने रिलेशन का फ्यूचर जरूर देखते हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि हम जिसे पसंद करें उससे हमारी शादी हो जाए। मतलब ये है कि जरूरी नहीं कि किसी गर्लफ्रेंड-ब्वॉयफ्रेंड का रिश्ता शादी तक पहुंचे।
 
अगर आपकी शादी आपके ब्वॉयफ्रेंड से नहीं हो रही है तो अपने रिश्ते को खत्म करने के लिए थोड़ा समय लें, एक बार में अपने प्यारे से रिश्ते को खत्म न करें, हो सकता है आपका ये कदम आपका ब्वॉयफ्रेंड बर्दाश्त न कर पाए। मान लीजिए अगर लड़की की शादी उसके ब्वॉयफ्रेंड के बजाय किसी और लड़के के साथ तय हुई है, तो आप इन बातों का जरूर ख्याल रखें....
 
एक-दूसरे की सहमति से हो जाएं अलग
 
शादी तय हो गई है इसका मतलब ये है कि अब आपके रिश्ते की कोई मंजिल नही है तो रिश्ते को आगे बढ़ाकर आप एक-दूसरे की परेशानी ही बढ़ाएंगे। इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपने रिश्तों को दोनों की सहमति से खत्म कर लें और अलग हो जाएं। 

शादी के बाद प्रेमी से ज्यादा संपर्क न करें
 
अगर आप चाहते हैं कि आपका शादी के बाद भी आपका सच्चा प्यारा आपके आसपास ही रहे और उनसे हर वक्त टच में रहें, लेकिन ऐसा करना मुश्किल होता है। आपके ऐसा करने से आप दोनों रिश्तों के बीच फंस जाएंगी इसलिए बेहतर होगा कि जिससे आपकी शादी हुई है उसके साथ ईमानदार रहें। आप अपने पार्टनर के लिए ईमानदार तब रहेंगी जब आप अपने ब्वॉयफ्रेंड से अलग रहें इसके लिए वक्त रहते ही अलग हो जाना बेहतर होगा।
 
मंगेतर को हर बात न बताएं
 
कहते हैं किसी भी रिश्ते की शुरूआत हमेशा सच बोलकर करना चाहिए। लेकिन वह सच किस काम का जो रिश्ता बर्बाद कर दे। वैसे अपने मंगेतर से पास्ट की बातें छुपाना गलत होगा लेकिन हर बात बताना सही भी नहीं होगा।
 
आपको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर आप अपने ब्वॉयफ्रेंड के बेहद करीब रह चुकीं हैं तो जरूरी नहीं कि आप अपने मंगेतर से सबकुछ कह दें, ऐसा करने से हो सकता है आप दोनों के बीच दूरियां आ जाए इसलिए आपके लिए बेहतर होगा कि आप अपने रिलेशन की सिर्फ वह बातें बताएं जिससे आपके रिश्तों में कोई दरार न आए।
 
पैसों का सारा खेल करें खत्म
 
अक्सर ऐसा होता है कि कपल अपने रिलेशन को एक खूबसूरत अंजाम देने के चक्कर में पैसों का हिसाब-किताब भी मिलकर करते हैं और अपने सभी ज्वॉइन्ट अकाउंट, इंश्योरेंस पॉलिसी, प्रॉपर्टी इंवेस्टमेंट मिलकर करते हैं।
 
अगर आपने भी कुछ इस तरह के साथ इंवेस्मेंट कर रखा है तो ध्यान दें कि शादी तय होने के बाद सभी निपटा लें वरना आगे चलकर आपको परेशानी हो सकती है। अगर आप चाहते हैं कि आप ऐसी परेशानी से बचें रहें तो बेहतर होगा कि पैसों से रिलेटेड सारे काम जितनी जल्दी हो सके निपटा लें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »