25 Apr 2024, 01:47:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

ठंड में बच्चों के बालों को दें खास केयर

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 11 2017 3:25PM | Updated Date: Jan 11 2017 3:25PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बच्चों के बाल लंबे, सीधे, पतले, मोटे जैसे भी हो, लेकिन ठंड के मौसम में इनके बालों को खास देखभाल की जरूरत होती है, क्योंकि इन मौसम में बाल जल्दी रूखे पड़ जाते हैं। जिन बच्चों के बाल घुंघराले होते हैं, उनके बाल बहुत जल्दी उलझते हैं।
 
अगर बालों पर ठीक से ध्यान न दिया जाए, तो ऐसे में उनके बाल रूखें, बेजान और बाल टूटने लगते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे, जिसे अपनाकर आप सर्दियों में उनके बालों को खास देखभाल दें सकते हैं। 
 
बालों की उलझन
कई पेरेंट्स अपने बच्चों के बालों को खुला छोड़ देते हैं। ऐसा बिल्कुल भी न करें, क्योंकि ज्यादातर बच्चे बाहर खेलते हैं, जिसके कारण धूल-मिट्टी और प्रदूषण बालों को उलझा देते हैं। बेहतर यही होगा कि आप उनके बालों को बांध कर रखें, यानि कि चोटी कर के रखें।
 
मॉश्चराइज
बच्चों के बालों को हमेशा मॉश्चराइज करके रखें। उनके बालों को एक दिन छोड़ के नारियल के तेल या फिर जैतून के तेल से रोजाना मालिश करें।
 
शैंपू और कंडीशनर
हफ्ते में दो या तीन बार उनके बालों को शैंपू जरूर करें, ध्यान रखें कि शैंपू करते समय आप अपनी उंगलियों का प्रयोग करें। यदि बच्चे के बाल ज्यादा लंबे हैं, तो ऐसे में आप कंडीशनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
 
कंघा
उलझे बालों के लिए हेयर ब्रश (मोटा ब्रश) का इस्तेमाल करें ताकि बाल ज्यादा न टूटे। गीले बालों पर कंघा न करें, बाल सुख जाने के बाद ही उनपर कंघा मारे।
 
हेयर एक्सेसरीज
बालों को बांधने के लिए आप क्लिप या फिर हेयर बैंड का भी इस्तेमाल कर सकती हैं, लेकिन ध्यान रखें कि क्लिप नुकीला न हो, जिससे कि आपके बच्चे के सिर पर नुकसान पहुंचे।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »