20 Apr 2024, 19:47:59 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Lifestyle

शर्मिंदा करती हैं बच्चों की हरकतें

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 7 2016 12:18PM | Updated Date: Sep 7 2016 12:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बच्चों को संभालना दुनिया के मुश्किल काम में से एक है। कभी-कभी तो बच्चे पेरेंट्स के लिए सिरदर्द बन जाते हैं। कई बार ऐसा होता है कि बच्चे कुछ ऐसी हरकतें कर देते हैं, जिनकी वजह से पेरेंट्स को दूसरों के सामने शर्मिंदा होना पड़ता है। इसलिए बेहतर है कि अपने बच्चे को इन हरकतों को करने से बचाएं।  
 
जमीन पर लेट जाना
आपने अक्सर देखा होगा कि जब बच्चे मार्केट में आपके साथ चलते-चलते अचानक से किसी चीज को खरीदने की जिद करने लगते हैं और जमीन पर लेटकर चिल्लाने लगते हैं। ऐसे में आप बच्चे को गुस्सा न दिखाकर उसकी बात मान लें और घर जाने के बाद उसे समझाएं। 
 
पब्लिक प्लेस पर रोना
कई बार किसी फैमिली फंक्शन में ज्यादा लोगों को देखकर बच्चे रोना-धोना शुरू कर देते हैं, ऐसा वह डर की वजह से करते हैं। इसलिए ऐसे में उसे थोड़ी देर के लिए बाहर किसी जगह पर ले आएं।  
 
दूसरों के घर खाना
बच्चे अपने घर में खाना खाने के लिए नखरे करते हैं, लेकिन दूसरों को घर में जाकर खाने को झपटने लगते हैं, जिसकी वजह से की बार पेरेंट्स के शर्मिंदा होना पड़ता है, लेकिन आपको शर्मिंदा नहीं होना चाहिए, क्योंकि अगर आपका बच्चा इस बहाने ज्यादा खाता है, तो ठीक ही तो है।
 
प्राइवेट बातें शेयर करना
कई बार ऐसा होता है कि बच्चे घर में आएं महमानों के सामने अपने घर की सारी बातें बता देता है, जिससे आपकी प्राइवेट बाते सबके सामने शेयर होती है, लेकिन उस समय बच्चे को डांटने के बजाएं हंसकर टाल देना चाहिए और आगे के लिए सतर्क हो जाना चाहिए। 
 
मेहमानों के सामने मारना
आपने भी ये महसूस किया होगा कि बच्चे की बात न सुनने वो चिढ़ जाता है और गुस्से में आपको मारने लगता है। ऐसे में पेरेंट्स गुस्सा होकर मेहमानों के सामने ही बच्चे को मारने लगते हैं, लेकिन ऐसे में बच्चे को मारने की गलती न करें। बेहतर होगा कि बच्चे को लेकर वहां से चली जाएं। 
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »