24 Apr 2024, 08:50:25 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

ब्रेकअप होना बहुत बड़ी बात नहीं है, और ब्रेकअप के बाद डेटिंग का फंडा कुछ नया सा लगता है। हालांकि ब्रेकअप के बाद नए संबंध बनान मुश्किल हो जाता है। उस समय तो अक्सर लोग अकेले और सोशल लाइफ से दूर रहना पसंद करते है। ब्रेकअप के बाद व्यक्ति सबसे ज्यादा अकेला भावनात्मक तौर पर होता है और उसे लगता है कि अब आगे प्यार में नहीं पड़ पाएगा।

लेकिन ऐसा कुछ नहीं है। बे्रकअप के बाद खुद को तैयार को एक मौका दीजिए और डेटिंग करिए। ये जरुर है कि बे्रकअप के बाद भावनात्मक दर्द में ज्यादा होता है। लेकिन ब्रेकअप से उबरना भी जरुरी है तभी नए संबंध बनाना आसान हो सकेगा। कई बार ब्रेकअप  के बाद डेटिंग करने से पूर्व संबंधों से उबरने में मदद मिलती है।

जानें ब्रेकअप के बाद डेटिंग के बाद कुछ और तथ्यों को-
. ब्रेकअप के बाद डेटिंग करना थोड़ा मुश्किल होता है लेकिन जरुरी नहीं कि जिन कारणों से पहली बार ब्रेकअप हुआ वे कारण यहां भी मौजूद हों।
. ब्रेकअप के बाद यदि आप डेटिंग पर जाते है, तो अपने पूर्व साथी की सिर्फ गलतियां ही न निकालें बल्कि वैसे ही बयां करें जैसा कि वास्तव में हुआ, क्योंकि हर कोई जानना चाहता है कि पहले ब्रेकअप क्यों हुआ किसकी और से हुआ।
. नए संबंध बनाते समय उन गलतियों को ना दोहराएं जो आपने पूर्व संबंधों के दौरान की थी।
. ब्रेकअप के बाद डेटिंग के दौरान ये ध्यान रखें कि जरुरी नहीं कि ये रिश्ता भी आपका लंबे समय तक साथ दें, इसीलिए उस पर पूरी तरह से निर्भर न हों।
. ब्रेकअप के बाद डेटिंग आसान नहीं होती, क्योंकि दोबारा किसी पर विश्वास करना बहुत मुश्किल हो जाता है। वैसे भी ब्रेकअप के बाद तनाव जैसी भावनात्मक समस्याएं भी आती है। लेकिन आपमें एडजस्ट करने की क्षमता का विकास होना भी जरूरी है। वैसे भी कहा जा है कि हर घटना एक नया अनुभव दे जाती है, ठीक ऐसे ही ब्रेकअप के बाद आपको अपने आपको समझने में अधिक मदद मिलती है।
. ब्रेकअप के बाद डेटिंग करने से पहले ये सोच लेना चाहिए कि क्या आपके पूर्व संबंध आपको सता रहे है, क्या उन्हें याद करते हुए आपके चेहरे पर मुस्कुराहट आ जाती है तो आपको डेटिंग पर जाने के लिए थोड़ा और समय लेने की जरुरत है।
. अपका अतीत आपके आज के संबंधों पर प्रभाव डाल सकता है, इसीलिए आपको कल को भूलकर आज के बारे में सोचना चाहिए।
. ब्रेकअप के बाद डेटिंग पर जाने पर कुछ नए फंडे अपनाएं, कुछ ऐसे जो आपके कभी न किए हो लेकिन करना चाहते हो।
. किसी अच्छे और रोमांचकारी जगह को डेटिंग के लिए चुन जिससे आप अपने साथी पर पूरी तरह से ध्यान दे सकें।
. डेटिंग के वक्त अपने साथी को भी अहमियत दें।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »