29 Mar 2024, 19:47:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

आज के समय में अधिक से अधिक जोड़े शादी से पहले काउंसलिंग लेना या फिर परामर्श लेने की ओर अग्रसर हो रहे है। आज के समय में रिश्तों में स्थिरता खत्म होती जा रही है। और पति-पत्नी आपस में एक-दूसरे को समझने के बजाय झगड़ने लगते है। बात तलाक तक पहुंच जाती है। ऐसे में जरूरी है कि रिश्तों में अंतरंगना और लंबे समय तक बनाए रखने के लिए शादी के परामर्श लिए जाएं। वैसे भी शादी के परामर्श के फायदें ही है। इससे आपको नुकसान नहीं होगा बल्कि आपको चीजों को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी।
खुलापन आना
बहुत सी जोड़ियां ऐसी होती है जो शुरूआत में शादी से पहले बात करने से झिझकती है और एक-दूसरे से अपनी समस्याओं को बताने से घबराती है। आज के समय में भागदौड़ की जिंदगी और तनाव के कारण लोग एक-दूसरे का समझ नहीं पाते या फिर दूर भागते है। ऐसे में शादी के परामर्श के दौरान जोड़िया आपस में एक-दूसरे से खुल जाती है। शादी से पहले काउंसलिंग एक ऐसी स्थिति है जब दोनों पार्टनर एक-दूसरे के साथ बेहतर तरीके से संवाद कर सकते है।
जिम्मेदारी निभाना
एक-दूसरे पर गलतियां थोपने से रिश्तों में दरार आ जाती है ऐसे में दोनों में से कोई भी एक-दूसरे की जिम्मेदारी उठाने से कतराने लगता है शादी के बाद अकसर ऐसी स्थितियां बन जाती है। ऐसे में जिम्मेदारी को समझने और उन्हें सही तरह से निभाने के लिए मैरिज काउंसलिंग बहुत जरूरी होती है। शादी के परामर्श की मदद से दोनों साथी एक-दूसरे की जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से समझ सकते है।
विचारों में बदलाव लाना
शादी एक ऐसा टर्निंग प्वाइंट होता है जब आपकी लाइफ स्टाइल बिल्कुल  बदल जाती है। इसी के साथ एक चीज में और बदलाव आता है  और वह आपके विचारों में। कई बार डर और घबराहट के कारण आप आशंकाओं से भर जाते है ऐसे में आपके लिए सही द्वष्टिकोण होना बहुत जरूरी है। आप यदि शादी के परामर्श लेते है तो आपको अपना द्वष्टिकोण सही बनाने में मदद मिलेगी।
चिंताओं से मुक्ति
कई लोगों में शादी के नाम से ही घबराहट होने लगती है ऐसे में आपका तनाव बढ़ जाता है। आप किसी से ठीक तरीके से बात नहीं कर पाते है। अपनी भावनाओं को शेयर नहीं कर पाते। ऐसे में आप काउंसलिंग लेकर अपने नाम मन की चिंता  अपने भय और डर मुक्ति पा सकते है और काउंसलर से अपने दिल की बात सभी बातें आराम से कह सकते है जिससे आपको शादी के वक्त किसी भी आने वाली समस्या से निजात मिल सकें।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »