29 Mar 2024, 16:09:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

इंसान दौलत कितनी भी कमा ले, यदि उसके जीवन में प्यार का अभाव है, तो खुशियों का कमल कभी नहीं खिल सकता। क्योंकि दौलत से केवल घर की चीजें और सुविधाएं खरीदी जा सकती हैं मगर सुख नहीं। दौलत से इंसान सिर्फ वहा, वाहीं बटोरी जा सकती हैं पर खुशियां नहीं। जहां सुख का आधार संतोष है। वहीं खुशियों की आधारशिला प्रेम हैं।

दंपती को यह पता है अपने रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए रोमांस आपसी कलह को शांत करने की सबसे खूबसूरत मरहम बन सकता है

वैवाहिक जीवन में अपने बेडरूम में अधिक से अधिक वक्त बिताते हैं, तो अपने बेडरूम के गमगीन माहौल को खत्म करने के लिए इस कमरे का मेकओवर करें। इसमें वॉल को डेकोर करें, खूबसूरत परदे लगाएं, बेडशीट और पिलो कवर चेंज करें। ताजे फ्लोवर लगाएं।

रोमांस परफेक्ट तभी हो सकता है जब कपल के बीच गहरा प्यार हो। कम से कम महिलाएं तो यही मानती हैं एक रिसर्च के अनुसार के प्यार और रिश्ते में भरोसे की भावना होने पर ही युवतियां सेक्स में शारीरिक रूप से अधिक क्रियाशील हो पाती हैं। इससे उनका तन-मन दोनों खुश रहते हैं।

अपने पार्टनर को यह एहसास दिलाएं कि जो बातें और रिलेशनशिप उसे आपके साथ शेयर करनी चाहिए, वो किसी और के साथ अंजाने में शेयर कर रहे हैं, जिससे आपके रिश्ते पर असर पड सकता है।

अपनी शादी और परिवार को प्राथमिकता दें और इमोशनल पार्टनर के साथ फ्लर्टिग, हंसी मजाक धीरे-धीरे कम कर दें।

अपने पार्टनर को यह महसूस कराएं कि आपके उसकी ना सिर्फ जरूरत है, बल्कि परवाह भी है।

दूसरी तरफ आपके जीवन साथी को भी चाहिए, कि वो भी आपसे इस विषय पर खुलकर बात करें, प्रयास दोनों तरफ से होने चाहिए।

रिश्ता भले ही कितना पुराना क्यों न हो, अपने प्राइवेट पलों को कैमरे में शूट करना न भूलें।

कई बार देखा गया है कि पार्टनर से अपनी मन की बात कहकर जहां हम अपने दर्द को बांट पाते हैं, वहीं हमें सही सलाह और समाधान भी मिल जाता है।

जीवनसाथी के साथ कुछ ऎसा ही रिश्ता होता है। कभी रूठना-मनाना,प्यार-मनुहार, एक-दूसरे की कमियों व खूबियों को पहचानना-जताना। इस रिश्ते में हम आलोचक और प्रशंसक दोनों ही भूमिकाओं का खूबसूत संगम देखते हैं।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »