20 Apr 2024, 00:31:40 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Recipes

सोया बोटी कबाब कोरमा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 25 2018 12:57PM | Updated Date: Feb 25 2018 12:57PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

सामग्री: 
 
100 ग्राम सोया चंक्‍स 
1 टीस्‍पून लाल मिर्च पाउडर
25 ग्राम अदरक का पेस्ट
25 ग्राम लहसुन का पेस्ट
2 मध्यम आकार का प्याज बारीक कटा हुआ
2 इंच दालचीनी
10 ग्राम जीरा
3 टीस्‍पून साबुत धनिया 
1 टीस्‍पून लाल मिर्च पाउडर
2 टीस्‍पून खसखस के बीज 
1 टीस्‍पून काली मिर्च पाउडर
30 ग्राम भुना हुआ बेसन 
दालचीनी
4-5 हरी इलायची
½ जायफल 
1 जावित्री
200 ग्रा घी
100 ग्राम दही
1 चम्‍मच केवड़ा का पानी 
नमक स्वाद अनुसार
 
विधि: 
 
सबसे पहले सोया चंक्‍स को गरम पानी में 5 मिनट के लिये भिगो कर रख दें और बाद में उसे दबा कर पानी निकाल लें।  अब मैरीनेड बनाने के लिये आपको एक कटोरे में अदरक, लहसुन पेस्‍ट और नमक मिलाना होगा। फिर इस मैरीनेड को सोया चंक्‍स पर अच्‍छी तरह से लगाएं और फिर इन्‍हें 5-6 घंटों के लिये फ्रिज में रख दें। 
 
उसके बाद एक गर्म तवे पर खसखस के बीज को हल्‍का भून कर महीने पेस्‍ट बनाएं। फिर जायफल और जीरे को भी अलग अलग भून कर उसका भी महीन पेस्‍ट बना लें।  बाद में प्‍याज की महीन स्‍लाइस काटें और एक पैन गैस पर चढ़ा कर उसमें थोड़ा सा घी गरम करें। अब इस गरम घी में प्‍याज को गोल्‍डन ब्राउन होने तक भूनें। फिर इस प्‍याज को पेस्‍ट बना लें। 
 
अब उसी घी में मैरीनेट किये हुए सोया चंक्‍स को डालें और 2 मिनट तक के लिये सौटे करें। फिर उसमें मसालों के पेस्‍ट डाल कर कुछ और मिनट सौटे करें।  ऊपर से प्‍याज का पेस्‍ट, नमक, फेंटी हुई दही और सोया चंक्‍स को मैरीनेड करने के लिये जो पेस्‍ट तैयार किया था, अगर वह बच गया हो तो उसे भी डाल दें। 
 
इन सभी चीजों को 4-5 मिनट तक चलाते हुए पकाएं।  फिर इसमें 1 कप पानी मिलाएं और 5-6 मिनट तक पकाएं। भुने बेसन को आधे कप पानी में घोल लें और उसमें पैन में डाल कर 4-5 मिनट तक पकाएं। आंच को धीमा रखें और कोरमे को गाढा होने तक पकाएं। फिर केवड़े का पानी डालें और पैन को आंच से उतार लें। फिर गरमा गरम सर्व करें।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »