19 Apr 2024, 14:49:01 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
Recipes

चाकलेट पुडिंग से करें मुंह मीठा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 17 2017 1:36PM | Updated Date: Oct 17 2017 1:36PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

आप हर दीवाली मेहमानों, रिश्तेदारों, बच्चों के लिए कुछ ना कुछ मीठा जरूर बनाती होंगी। लेकिन हर दीवाली आप एक ही तरह की मिठाई बनाकर और खिला कर थक चुकी है। अगर इस दीवाली औरों से कुछ अलग बनाना चाहती हैं तो चाकलेट पुडिंग जरूर ट्राई करें। इसे खाकर बच्चों के साथ साथ मेहमान भी खुश हो जाएंगे। तो आइए जानते हैं चाकलेट पुडिंग बनाने की रेसिपी।

सामग्री
दूध - 2 कप
बिना मिठास वाला कोको पाउडर - 4 चम्मच
कार्न स्टार्च - 3 चम्मच
चीनी - 1 1/2 कप
बिना नमक वाला बटर - 2 चम्मच
वैनीला एक्सट्रैक्ट - 1 चम्मच
नमक - 1 चुटकी
ड्राई फ्रूट्स
चाकलेट चिप्स

विधि
एक गहरा पैन लें और उसमें दूध गरम करें. दूध को हल्की आंच पर उबालें। उसी समय उसमें कोको पाउडर, कार्न स्टार्च, चीनी और नमक मिलाएं। अब इसे लगातार चलाती रहें जिससे इसमें गांठे ना बने और घोल गाढा भी हो जाए। इसे कम आंच पर पकने दें। इसे पकने में करीब 5-7 मिनट का समय लगेगा। अब पैन को आंच से हटा दें और फिर उसमें बटर तथा वैनीला एक्स्ट्रैक्ट मिलाएं। बटर डालने के बाद इसको दुबारा चलाएं। आपका पुडिंग बनकर बिल्कुल तैयार है।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »