20 Apr 2024, 07:40:00 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android

रायपुर। आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम कुरूद निवासी सरपंच पति पर गोली चलाने वाले चौथे फरार आरोपी को अंतत: क्राइम ब्रांच की टीम ने धरदबोचा। आरोपी की निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त पिस्टल आदि भी बरामद कर लिया गया है। इस मामले में शामिल तीन आरोपी पूर्व में ही पकड़े जा चुके है। पुलिस कंट्रोल रूम में मंगलवार को आयोजित एक प्रेसवार्ता में पुलिस अधिकारियों ने इस गोलीकांड की विस्तृत जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि चर्चित आरंग गोलीकांड के चौथे फरार आरोपी को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया है। 
 
उसकी तलाश में टीम उसके सभी संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही थी। लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर लगातार छिपने में कामयाब होता रहा। इस बीच टीम ने तकनीकी पक्ष का सहारा लेते हुए आरोपी को लगातार टेस करना शुरू किया तो पता चला कि आरोपी गरियाबंद इलाके के आसपास छिपा हुआ है। लेकिन आरोपी लगातार अपना ठिकाना बदलता रहा, लिहाजा उसे टेस करना काफी मुश्किल हो रहा था। इसके बाद टीम ने उसके बाहर निकलने का इंतजार किया और उसे अपने जाल में फांस लिया। आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उससे हुई पूछताछ में पता चला कि उसने वारदात में प्रयुक्त पिस्टल आदि को अपने रिश्तेदार के घर ग्राम कुरही गांव में छिपा कर रखा हुआ है। इस पर टीम ने कुरही में उसके रिश्तेदार के घर से घटना में प्रयुक्त पिस्टल व मैगजीन आदि बरामद कर लिया। 
 
यह था मामला 4 सितंबर को आरंग थाना क्षेत्र के ग्राम कुरूद निवासी सरपंच पति गोवर्धन साहू उर्फ बबला पर अज्ञात बाइक सवारों ने हमला कर गोली मार दी थी। इस मामले में काफी बवाल मचने और लगातार दबाव के बीच पुलिस ने हमले में शामिल अन्य तीन आरोपियों परस साहू पिता मंशाराम (41), डोमन निषाद पिता परदेशी (25) और ललित बरवे पिता स्व. भीम राव बरवे (18) को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। इस मामले में फरार आरोपी भूपेन्द्र धु्रव उर्फ आर्या ठाकुर पिता जवाहर लाल (20) निवासी ग्राम सलौनी थाना भाटापारा जिला बलौदाबाजार हाल मुकाम पुरैना फोकटपारा रायपुर फरार था। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त पिस्टल व कारतूस आदि उत्तरप्रदेश के किसी सुरेश मिश्रा से 50 हजार में खरीदने की बात कबूल कर रहे हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »