26 Apr 2024, 04:49:44 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

जम्मू-कश्मीर निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 20 2018 11:33AM | Updated Date: Oct 20 2018 11:34AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जम्मू/श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर निकाय चुनावों के लिए शनिवार को मतगणना जारी है। निर्वाचन अधिकारियों का कहना है कि मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई और नतीजे दोपहर बाद तक आने की उम्मीद है। श्रीनगर नगर निकाय के लिए श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय कन्वेंशन सेंटर (एसकेआईसीसी) में मतगणना शुरू हो गई है जबकि जम्मू नगर निकाय के लिए बिक्रम चौक के पास पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट में मतगणना शुरू हुई।
 
राज्य के पांच अन्य जिलों में मतगणना भी उनके जिला मुख्यालयों में शुरू हुई है।राज्य में कड़ी सुरक्षा एवं व्यवस्था के इंतजाम है। राज्य में 13 साल के बाद निकाय चुनाव हुए थे। इस दौरान चार चरणों में चुनाव हुए थे। जम्मू में मतदान प्रतिशत बहुत कम रहा लेकिन जम्मू एवं लद्दाख में भारी मतदान हुआ। कश्मीर के 598 वार्डो में 231 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए। राज्य में कुल मतदान प्रतिशत 35.1 फीसदी रहा।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »