20 Apr 2024, 15:31:28 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

सिंगाजी विद्युत परियोजना की तीसरी इकाई से जल्द होगा विद्युत उत्पादन

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 19 2018 9:53PM | Updated Date: Sep 19 2018 9:53PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

भोपाल। रबी सीजन में बिजली आपूर्ति के मद्देनजर मध्यप्रदेश के खंडवा जिले की सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की तीसरी इकाई से विद्युत उत्पादन जल्द प्रारंभ किया जाएगा। सिंगाजी ताप विद्युत परियोजना की इकाई क्रमांक तीन 660 मेगावाट सुपर क्रिटिकल तकनीक आधार पर बनी है। इससे शीघ्र ही कामर्शियल विद्युत उत्पादन प्रारंभ होगा। इस इकाई से विद्युत उत्पादन प्रारंभ होने से रबी सीजन में बिजली आपूर्ति में मदद मिलेगी। कंपनी द्वारा राज्य में सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित 660 मेगावाट की दो विद्युत इकाई स्थापित की जाएगी। विद्युत उत्पादन बढ़ाने के लिए

पावर जनरेंिटग कंपनी द्वारा सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी और अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में सुपर क्रिटिकल तकनीक पर आधारित 660 मेगावाट की एक-एक विद्युत इकाई स्थापित की जाएगी। प्रत्येक विद्युत इकाई अनुमानित लागत 4500 करोड़ रुपए होगी। वर्ष 2017-18 में मध्यप्रदेश पॉवर जनरेंटिग कंपनी के ताप विद्युत गृहों का कुल विद्युत उत्पादन गत वर्ष से 25 प्रतिशत अधिक प्राप्त किया गया। विशेष्ट तेल खपत में कमी- वर्ष 2017-18 में ईंधन बचत के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप विगत वर्षों की तुलना में विशिष्ट तेल खपत एवं विशिष्ट कोल खपत में कमी आई है। वर्ष 2017-18 में विशिष्ट तेल खपत में 0.81 मिलीलीटर प्रति इकाई रही, जो कंपनी की पूर्व न्यूनतम तेल खपत से कम थी, यह महत्वपूर्ण उपलब्धि है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »