19 Apr 2024, 20:38:04 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

तेलंगाना में ऑनर किलिंग का आरोपी समस्‍तीपुर से गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 19 2018 10:16AM | Updated Date: Sep 19 2018 10:16AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

समस्तीपुर। बीते शुक्रवार को तेंलगाना में 23 वर्षीय इंजीनियर प्रणय कुमार की कुल्हाड़ी मार कर दी गई थी। प्रणय उस वक्त अपनी गर्भवती पत्नी को अस्पताल से बाहर ला रहे थे। मामले में पुलिस ने हत्यारे समेत साल लोगों को बिहार में गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक इस हत्या को अंजाम देने के लिए एक करोड़ की सुपारी दी गई थी जिसमें वहीं के एक गिरोह द्वारा सुभाष शर्मा के साथ 50 लाख में सौदा किया गया था।

सुभाष ने इसी 14 सितंबर को तेलंगाना में तलवार से पेरुमल्ला प्रणव कुमार की सरेआम हत्या कर दी थी और वहां से भागकर अपने घर समस्तीपुर आ गया था। यह हत्या सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। माना जा रहा है कि इस गैंग के संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से भी है।
 
बता दें कि सात महीने पहले ही दलित पेरुमल्ला ने ऊंची जाति की अमरुआ बरसजी नामकी लड़की से प्रेम विवाह किया था। लड़की के पिता ने अपनी बेटी के अपहरण की प्राथमिकी भी दर्ज कराई थी, लेकिन दोनों ने बाद में कोर्ट में यह कहा कि दोनों ने प्रेम विवाह कर लिया है और फिर दोनों पत्नी के रुप में अलग रहने लगे थे। इस हत्या को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब पेरुमल्ला अपनी पत्नी और मां के साथ बाहर गया था।
 
जारी हुई सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि प्रणय 21 वर्षीय पत्नी अमृता वार्षिणी के साथ एक अस्पताल से बाहर निकल रहे हैं। इसी दौरान एक व्यक्ति पीछे से प्रणय पर कुल्हाड़ी से हमला कर देता है। वह ताबड़तोड़ वार करता है और प्रणय की मौत हो जाती है।
 
इस घटना के बाद प्रणय की पत्नी अमृता सदमे से गिर गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। बाद में उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्हें शक है कि उनके पिता और चाचा ने ही हत्या करवाई है, क्योंकि प्रणय दूसरी जाति से थे और वे लोग शुरू से ही उसकी शादी का विरोध कर रहे थे साथ ही अबॉर्शन के लिए भी दबाव बना रहे थे, लेकिन मैं ऐसा नहीं करना चाह रही थी।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »