29 Mar 2024, 19:25:52 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

ई-कॉमर्स नीति में उपभोक्ताओं का होगा ध्यान : प्रभु

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 24 2018 7:08PM | Updated Date: Apr 24 2018 7:08PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री सुरेश प्रभु ने आज कहा कि देश में ई-कॉमर्स के बढ़ते कारोबार को देखते हुए सरकार इसमें उपभोक्ताओं के हित सुनिश्चित करेगी और जल्दी ही एक ठोस नीति सामने लाएगी। प्रभु ने यहां राष्ट्रीय ई-कामर्स नीति के प्रारूप पर बने 'टैंक' की पहली बैठक की अध्यक्षता करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि घरेलू बाजार में ई-कॉमर्स का कारोबार तेजी से बढ़ेगा और सरकार इसे उचित तरीके से बढ़ाने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स में उपभोक्तओं के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए सरकार जल्दी एक नीति लाएगी। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स से जुड़ी सभी कंपनियों को इस संबंध में सुझाव देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि ई-कॉमर्स के नियमों को भविष्य की जरूरतों के अनुसार तैयार किया जाएगा और तकनीक के इस्तेमाल पर विशेष बल होगा।  केंद्रीय मंत्री ने कहा कि ई-कॉमर्स की कोई भी नीति में उपभोक्ताओं के हित ध्यान में रखे जाएंगे और उपभोक्ताओं से सलाह ली जाएगी।      

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »