29 Mar 2024, 01:40:37 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

झांसी की गलियों में दौड़ेगी डायल-100 की मोटरसाइकिल

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 22 2018 8:13PM | Updated Date: Feb 22 2018 8:13PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी की डायल-100 सेवा को  अगले महिने  तेज गति वाली 20 नई मोटरसाइकिल मिलने जा रहीं हैं, जिसके बाद पुलिस को शहर की पतली और संकरी गलियों में अपराधियों का पीछा करने में बडी मदद मिलेगी। पुलिस अधीक्षक (देहात) कुलदीप नारायण ने बताया कि तीन मोटरसाइकिल रिजर्व में रखा जाएगा और बाकी 17 को शहर के थानों में डयूटी पर लगाया जाएगा। कोतवाली, नवाबाद, सीपरी बाजार, सदर बाजार और प्रेम नगर थानों में तीन-तीन मोटरसाइकिले दी जाएगी।
 
ग्रामीण थानों मे तहसील स्तर पर मोटरसाइकिल दी जाएगी। शहर के हर थाने पर एक-एक पीआरवी कार रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि डायल -100 के लिए हाईस्पीड बाइक्स चुनी गई हैं। इनमे सायरन, डशील्ड के अलावा जीपीएस और कैमरा भी लगाया गया है। डयूटी पर कांस्टेबल और होमगार्ड  रहेंगे। इनकी वर्दी में भी कैमरे लगे रहेंगे ताकि घटनास्थल पर पहुंचते ही रिकार्डिंग शुरू हो जाएगी।  उन्होंने बताया कि इन मोटरसाइकिलों के आने से शहर में पीआरवी का रिस्पांस टाइम 17 मिनट से घटकर 10 या 12 मिनट रह जाएंगा।

 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »