19 Apr 2024, 16:26:30 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

उत्‍तरखंड में भारी बारिश की चेतावनी, प्रशासन हुआ सजग

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 24 2017 6:52PM | Updated Date: Jul 24 2017 6:52PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देहरादून। उत्तरखंड में 24 से 26 जुलाई तक राज्य में कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुदियाल ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार से बुधवार के दौरान कुछ स्थानों पर भारी वर्षा (64.5-115.5 मि.मी) हो सकती है। उन्होंने जनपद में सभी विभागों के अधिकारियों को आपस में समन्वय स्थापित करने को कहा और आपातकालीन परिचालन केन्द्र के दूरभाष नम्बर 0135-2726066 (टोल फ्री नं.-1077) पर भी सूचनाओं को तत्काल अवगत कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित करने का अनुरोध किया है, जिससे आपदा की स्थिति में त्वरित कार्यवाही की जा सके। 
 
जिला आपदा परिचालन केन्द्र से प्राप्त सूचना के अनुसार बारिश के कारण जनपद में लो.नि.वि प्र..ख. देहरादून के अन्तर्गत एल.के.डी मोटर मार्ग तथा अस्थाई खण्ड लो.नि.वि ऋषिकेश के अन्तर्गत गौहरीमाफी से रायवाला एवं टिहरी फार्म बिढला मन्दिर मोटर मार्ग बंद है। पी.एम.जी.एस.वाई निर्माण खण्ड कालसी के अन्तर्गत पीपरा-मीनस से बायला, माख्टी पोखरी से मर्ब खेरा, चकराता-लाखामण्डल मोटरमार्ग भी बंद है। बंद मार्गों को जे.सी.बी द्वारा मलबा हटाने का कार्य प्रगति पर है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »