25 Apr 2024, 12:56:35 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

बुलेट ट्रेन: शिंजो अबे और पीएम मोदी आधारशिला रखने अहमदाबाद आ सकते है

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jul 23 2017 6:07PM | Updated Date: Jul 23 2017 6:12PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। जापान के प्रधानमंत्री शिंजो अबे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक लाख करोड़ रूपए के महात्वाकांक्षी अहमदाबाद-मुंबई बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट की आधारशिला रखने के लिए सितंबर में अहमदाबाद आ सकते है। हालांकि अभी उनके आने की तारीख तय नहीं है, पर बता रहे है कि शिंजो अबे पीएम मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को भारत आ सकते है या फिर 21 सितंबर को अपने जन्मदिन पर। इस दौरान वह दो जापानी इंडस्ट्रियल पार्क और साबरमती रिवर फ्रंट पर इंटरनेशनल बुद्धिस्ट फेस्टिवल में भी हिस्सा लेंगे। इन कार्यक्रमों की तैयारियां भी पूरी कर ली गई है। 
 
गुजरात सरकार की तरफ से मुख्य सचिव जे.एन सिंह के नेतृत्व में एक उच्‍च स्‍तरीय प्रतिनिधि मंडल जापान में है। एक तरफ भारत सरकार जापान से बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट की फंडिंग को लेकर बात कर रही है। वहीं इससे पहले इस रेल परियोजना की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है। जापान इंटरनेशनल कॉरपोरेशन एजेंसी (जीका) ने आर्थिक और वित्तीय विश्‍लेषण के साथ रिपोर्ट भी तैयार की है। रिपोर्ट के अनुसार परियोजना के लिए 1689 हेक्टेयर भूमि की आवश्यकता होगी। परियोजना पर 97,636 करोड़ रूपए के खर्च का अनुमान है।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »