24 Apr 2024, 18:09:14 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

बिहार में बारिश का कहर- आंधी-तूफान से 27 लोगों की मौत

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 29 2017 3:45PM | Updated Date: May 29 2017 3:48PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्‍ली। बिहार में 24 घंटे में आंधी-पानी और बिजली गिरने से 27 लोगो की मौत हो गई। इनमें पश्चिम चम्पारण में 6 पूर्वी चम्पारण में 5 जमूई में 4 मधेपुरा में भागलपुर में 2-2 मौते और वैशाली समस्तीपुर में एक-एक मौत की सूचना है। हालांकि मरने वालों की संख्या इससे कहीं ज्यादा है। 
 
योगापट्टी के कौवलापुर मे घर गिरने से उसमें दबकर 5 की मौत हो गई। मरने वालों में एक 10 साल की बच्ची भी है। राज्य सरकार ने पीड़ितों के परिवार वालों के लिए चार-चार लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि 29 और 30 मई को नॉर्थ ईस्ट के कई इलाकों में जोरदार बारिश हो सकती है। 
 
बिहार के अलावा देश के कई हिस्‍सो में बारिश हो रही है। दिल्‍ली में पिछले दो दिनों से बारीश हो रही है। झमाझम बारिश की वजह से ज्‍यादातर राज्‍यों के तापमान में भी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान में राज्य के अधिकांश क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहने और कई स्थानों पर धूल भरी आंधी के साथ बारिश होने के आसार जताए हैं।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »