29 Mar 2024, 07:31:10 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

बिहार में चलती बस में लगी आग, 8 लोगों की मौत, 18 झुलसे

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 25 2017 8:27PM | Updated Date: May 25 2017 11:21PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

बिहारशरीफ। बिहार में नालंदा जिले के हरनौत थाना के हरनौत मोड़ के पास गुरूवार को एक चलती बस में आग लग जाने से 8 लोगों की झुलसकर मौत हो गई तथा 18 अन्य घायल हो गए। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं। साथ ही मृतकों के परिवार को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है। 

नालंदा के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने घटना की पुष्टि करते हुए यहां बताया कि इस भीषण दुर्घटना में 8 लोगों की मौत हो गई है जबकि 18 अन्य झुलस गए हैं, जिसमें कई की हालत गंभीर है। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों में अधिकांश हरनौत के आस-पास के इलाके के रहने वाले हैं।

आशीष ने बताया कि पटना से शेखपुरा जा रही निजी बस में कुल 48 लोग सवार थे। उन्होंने बताया कि बस के केबिन में ज्वलनशील केमिकल रखा हुआ था और संभवत: इसी कारण से आग लगी है। उन्होंने बताया कि बस का गेट बंद होने के कारण भी इस दुर्घटना में इतनी संख्या में लोग हताहत हुए हैं। 

हालांकि आग लगने के कारण मची अफरा-तफरी में कई लोगों ने खिड़की और आपातकालीन दरवाजे से कूदकर अपनी जान बचाई। इस बीच स्थानीय लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद बस में लगी आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका।

 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »