20 Apr 2024, 19:06:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

AIADMK के धड़ों में विलय के प्रयास तेज, दोनों ने बनाई समिति

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Apr 22 2017 11:28AM | Updated Date: Apr 22 2017 11:28AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई। तमिलनाडु में सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक (अम्मा) धड़े ने मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और उनके पूर्ववर्ती ओ.पन्नीरसेल्वम के नेतृत्व वाले धड़ों के बीच विलय वार्ता के लिए पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य आर वैथीलिंगम की अगुवायी में एक समिति के गठन की शुक्रवार घोषणा की। अन्नाद्रमुक मुख्यालय पर यहां मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली बैठक में यह निर्णय लिया गया जिसमें वरिष्ठ मंत्री और अन्य नेता भी शामिल थे।

स्थानीय प्रशासन मंत्री एस.पी वेलुमणि ने कहा कि विलय वार्ता के लिए वैथीलिंगम की अगुवायी में एक समिति का गठन किया गया है लेकिन उन्होंने समिति के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी नहीं दी। उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री ने कहा कि वैथीलिंगम यहां पार्टी कार्यालय में होंगे। हम जरूरत पड़ने पर उनके पास जाएंगे। जहां तक हमारा सवाल है हम ‘दो पत्ती’ वाला चिह्न हासिल करना चाहते हैं और एकजुट रहना चाहते हैं।’’
 
वेलुमणि ने कहा कि गुट में सबको यह लग रहा है कि एमजीआर द्वारा स्थापित की गई और अम्मा द्वारा आगे ले जायी गई पार्टी में एकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘‘अब हमने साफ बता दिया है कि एक समिति है। अगर वे (पन्नीरसेल्वम गुट) हमसे संपर्क करता है तो हम अगले कदम पर फैसला करेंगे।’’
 
बैठक में शामिल हुए कानून मंत्री सी.वी षणमुगम ने कहा, ‘‘हम पारदर्शी और खुले विचारों वाले हैं।’’ उन्होंने कहा कि दोनों धड़ों के सदस्यों ने पहले एक साथ मिलकर काम किया है और हम साथ बैठने और मतभेदों को सुलझाने के लिए तैयार हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »