19 Mar 2024, 09:01:27 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

JK युवाओं को DGP की सलाह- गोली ये नहीं देखती सामने कौन है

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Mar 30 2017 2:42PM | Updated Date: Mar 30 2017 2:42PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ हुए एनकाउंटर के दौरान पत्थरबाजी की घटना पर डीजीपी एसपी वेद युवाओं को उकसाया जा रहा है और उन्हें सेना पर पत्थरबाजी करने को कहा जा रहा है। युवाओं को भटकाया जा रहा है और उन्हें मुठभेड़ वाली जगहों पर जाने को कहा जा रहा है।

डीजीपी ने कहा कि सेना पत्थरबाजी के बावजूद उकसावे की कार्रवाई नहीं करते। उन्होंने कश्मीर के युवाओं को सलाह दी कि गोली ये नहीं देखती है कि सामने कौन आ रहा है। युवाओं को चाहिए वो घर पर रहें और एनकाउंटर वाली जगह पर आने से बचें। उन्होंने युवाओं को घर से बाहर न निकलने की नसीहत दी है। डीजीपी ने कहा कि तमाम कोशिशों के बाद भी हम मुठभेड़ में मारे जाने वाले नागरिकों की संख्या रोकने में नाकाम साबित हो रहे हैं।
 
उन्होंने कहा, ‘‘जिस क्षण मुठभेड शुरू होती है, वे करीब 300 वाट्सऐप ग्रुप सक्रिय कर देते हैं जिनमें से हर ग्रुप में 250 से अधिक सदस्य हैं। इसके अलावा वे फेसबुक जैसी अन्य सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट भी सक्रिय कर देते हैं। वे इनके जरिए युवकों को मुठभेड स्थलों पर पहुंचने और पथराव करने के लिए भडकाते हैं ताकि आतंकवादी घटनास्थल से बच कर भाग पाएं।'
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »