20 Apr 2024, 09:50:45 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

नागालैंड के CM ने दिया इस्तीफा, NPF ने कल बुलाई आपात बैठक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Feb 19 2017 11:28PM | Updated Date: Feb 20 2017 10:25AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

कोहिमा। नागालैंड में तेजी से करवट लेती सियासी स्थिति के बीच राज्य के मुख्यमंत्री टी आर जेलियांग ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है और कल नागालैंड पीपुल्स फ्रंट (NPF) की बैठक बुलाई गई है।

     
सीएम ऑफिस ने एक बयान जारी कर कहा कि जेलियांग ने अपने पद से इस्तीफे का एलान किया है। इसको लेकर जेलियांग ने सोमवार सुबह दस बजे विधायकों की एक आपात बैठक बुलाई है जिसमें विधायक दल के नेता का चुना जाएगा। 
 
ये है विधानसभा की स्थिति
राज्य में अभी DAN (डेमोक्रेटिक अलायंस ऑफ नगालैंड) सरकार है। इसमें एनपीएफ के सस्पेंड विधायक इमकोंग इमचेन समेत 48 विधायक हैं। इसके अलावा भाजपा के 4 और 8 निर्दलीय विधायक हैं। बता दें कि राज्य में 60 विधानसभा सीटें हैं।
 
जेलियांग ने की राजनाथ से मुलाकात
राज्य की स्थिति पर विचार के लिए ग्रहमंत्री राजनाथ सिंह के बुलावे पर जेलियांग-रियो ने गवर्नर आचार्य के साथ दिल्ली पहुंचे। राज्य में भाजपा के 4 विधायक हैं लेकिन इन्होंने अभी तक किसी खेमे में जाने का संकेत नहीं दिया है।
 
नगालैंड से मौजूदा लोक सभा सांसद नेफियू रियो सीएम पद की रेस में सबसे आगे हैं। शनिवार को 50 से ज्यादा विधायकों ने रिओ के पक्ष में एक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। रिओ विधायक दल के नए नेता होंगे, वह जेलियांग का स्थान लेंगे। वह साल 2003 से 2014 तक लगातार तीन बार नगालैंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। 
 
राज्य में शहरी निकाय चुनावों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण देने के फैसले के बाद जेलियांग का लगातार विरोध हो रहा था। राज्यभर में फैसले के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए। आंदोलन कर रहे संगठन जेलियांग के इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »