20 Apr 2024, 13:56:03 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

किशनगढ़ से जुलाई में नियमित विमान सेवाएं होगी शुरू

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 19 2017 3:03PM | Updated Date: Jan 19 2017 3:03PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के पास किशनगढ़ एयरपोर्ट का निर्माण कार्य इस वर्ष अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा तथा जुलाई माह में यहां से नियमित विमान सेवाएं शुरू हो जाएगी।

भारतीय विमानपतन के पांच विभागों का एक संयुक्त दल दिल्ली से यहां पहुंच कर कल से इस निर्माणाधीन एयरपोर्ट का अवलोकन कर रहा है। जयपुर एयरपोर्ट के निदेशक जयदीप सिंह बलहारा के साथ यह टीम एयरपोर्ट पर रनवे, बाउंडरी वाल, टर्मिनल भवन, फायर एवं इलेक्ट्रिक भवन, टावर भवन तथा यात्रियों के लिए एप्रोच मार्ग का बारीकी से निरीक्षण कर रही है।

एयरपोर्ट के महाप्रबंधक संजीव जिंदल ने बताया कि यहां तैयार की जा रही रिपोर्ट केंद्र सरकार के बीजीसीए एवं बीजीएएस को दी जाएगी ताकि लाईसेंसिंग प्रक्रिया शीघ्र पूरी हो सके। एयरपोर्ट को एयर ड्रम लाइसेंस मिलने के बाद भी एयरलाइंस को डायरेक्टर जनरल सिविल एविएशन से अनुमोदन लेना पड़ेगा। इसके बाद ही एयरलाइंस का जहाज़ एयरपोर्ट पर उतर सकेगा।

उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट का 80 फीसदी काम पूरा हो चुका है तथा शेष काम अप्रैल तक पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस एयरपोर्ट पर एक से तेरह जुलाई के बीच ट्रायल बेसिस पर विमान उतरने शुरू हो जाएंगे और 18 जुलाई से किशनगढ़ से नियमित हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।

उन्होंने बताया कि 637 एकड़ क्षेत्रफल में बनाए जा रहे इस एयरपोर्ट का 2000 मीटर लंबा रनवे होगा जिसका निर्माण उच्च कैटेगिरी में किया गया है। सुरक्षा के सवाल पर उन्होंने बताया कि एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा राज्य पुलिस के हाथों में होगा जो सी.आई.एस.एफ. द्वारा किया जाएगा।   

उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल सिविल एवियेशन आॅरगेनाईजेशन (ईकाओ) ने किशनगढ़ एयरपोर्ट को वीआईकेजी कोड जारी कर दिया है। गौरतलब है कि एयरपोर्ट पर टर्मिनल का कार्य पूर्ण हो चुका है लेकिन बाउंडरी वाल का काम अधूरा है।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »