19 Apr 2024, 13:39:54 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

अम्मा की भतीजी आएंगी राजनीति में, 24 फरवरी को करेंगी ऐलान

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jan 17 2017 5:10PM | Updated Date: Jan 17 2017 5:28PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई। राजनीति में आने के अपने इरादे को साफ करते हुए तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जे जयललिता की भतीजी दीपा जयकुमार ने आज कहा कि वह ‘अम्मा’ की जयंती पर 24 फरवरी को अपना राजनीतिक रोडमैप जारी करेंगी।

बड़ी संख्या में अन्नाद्रमुक कार्यकर्ताओं ने दीपा के आवास पर पहुंचकर उनसे नेतृत्व की भूमिका में आने की अपील की जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की।

कुछ दिन पहले दीपा ने कहा था कि वह अन्नाद्रमुक के संस्थापक एमजीआर की जयंती पर आज अपने राजनीति में प्रवेश का ऐलान करेंगी लेकिन उन्होंने केवल इतना कहा कि वह राजनीति में आने के लिए तैयार हैं। हालांकि उन्होंने यह खुलासा नहीं किया कि वह नया दल बनाएंगी या किसी दूसरे दल में शामिल होंगी।

दीपा ने कहा, अभी तक सवाल उठते रहे हैं और संदेह जताया जाता रहा है कि मैं राजनीति में आउंगी या नहीं। उन्होंने कहा, इस तरह की बातों पर विराम लगाने के लिए मैं आज (एमजीआर की जयंती पर) यह स्पष्ट करती हूं कि मैं राजनीति में प्रवेश करंगी, जनता के लिए काम करंगी और मेरी यह इच्छा है।    

दीपा ने खचाखच भरे संवाददाता सम्मेलन में कहा, मैं राजनीति में रचि रखती हूं। मैं जनता के लिए काम करने की उत्सुक हूं। दीपा ने कहा कि वह 24 फरवरी को अपनी योजनाओं का खुलासा करने से पहले अपने समर्थकों की राय जानने के लिए एक राज्यव्यापी दौरा करेंगी।

उन्होंने कहा, मैंने राजनीति में प्रवेश करने का फैसला किया है। मैं जयललिता की जयंती पर 24 फरवरी को ऐलान करंगी। मुझे नहीं लगता कि इसके लिए इससे अच्छा कोई और दिन होगा।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »