25 Apr 2024, 13:33:08 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

जयललिता के शपथ ग्रहण समारोह में बेटे के अपमान से करुणानिधि...

By Dabangdunia News Service | Publish Date: May 23 2016 8:31PM | Updated Date: May 23 2016 8:34PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

चेन्नई। जयललिता के शपथ ग्रहण समारोह में अपमान से करुणानिधि आगबबूलाचेन्नई: जे.जयललिता ने सोमवार को छठी बार तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए मुख्‍य विपक्षी दल डीएमके ने शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत की और बाद में इस फैसले पर अफसोस भी जताया।

डीएमके प्रमुख 93 वर्षीय करुणानिधि ने कहा, 'मेरे बेटे एमके स्टालिन को अंतिम वाली पंक्ति में जगह देकर जयललिता ने इरादतन हमारा अपमान किया।' करुणानिधि के पुत्र स्टालिन डीएमके के कोषाध्यक्ष हैं। डीएमके सुप्रीमो ने एक बयान में अपने गुस्से का इजहार करते हुए कहा, 'जयललिता बदली नहीं हैं, वे कभी नहीं बदलेंगी। सरथ कुमार (एक्‍टर) पहली पंक्ति में थे हालांकि वे चुनाव हारे हैं जबकि स्‍टालिन (डीएमके) के पास 89 सीटें हैं।'

गौरतलब है कि जयललिता ने छठी बार तमिलनाडु के सीएम के तौर पर शपथ ली है। हालांकि सीएम के रूप में वे चौथी बार चुनी गई हैं। भ्रष्टाचार के आरोप के कारण उन्‍हें, कुछ समय के लिए पद से हटना पड़ा था और अदालत से राहत मिलने के बाद उन्‍होंने सीएम के रूप में वापसी की थी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »