19 Apr 2024, 05:38:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

वैष्णो देवी का दर्शन होगा आसान, 9 ट्रेनें जाएगी कटरा तक

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 1 2015 2:49PM | Updated Date: Sep 1 2015 2:49PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

नई दिल्ली। मां वैष्णोदवी के दर्शन के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। जी हां उनकी सुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने कुछ खास कमद उठाए हैं। जिसके तहत रेलवे प्रशासन ने रेल सुविधा को और बेहतर करने के लिए जम्मू से कटरा तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। इनमें चेन्नई-जम्मूतवी अंडमान एक्सप्रेस और जबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत कुल 9 ट्रेनें शामिल हैं।
ये ट्रेनें जाएंगी कटरा तक
रेलवे के मुताबिक, ट्रेन नंबर 16031 चेन्नई सेंट्रल-जम्मूतवी अंडमान एक्सप्रेस 2 सितंबर और ट्रेन नंबर 16317 कन्याकुमारी-जम्मूतवी हिमसागर एक्सप्रेस 4 सितंबर से कटरा तक जाएगी। जबकि 11449 जबलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस 8 सितंबर से कटरा तक जाने लगेगी।

वहीं, 16032 जम्मूतवी-चेन्नई सेंट्रल अंडमान एक्सप्रेस 4 सितंबर से कटरा से चेन्नई के बीच चलने लगेगी। इसके अलावा ट्रेन नंबर 11450 जम्मूतवी-जबलपुर एक्सप्रेस 9 सितंबर से कटरा से रवाना होकर जबलपुर की ओर जाएगी।

उधर, ट्रेन नंबर 16687 मंगलोर सेंट्रल-जम्मूतवी नवयुग एक्सप्रेस 5 सितंबर से कटरा जाने लगेगी, जबकि 16688 जम्मूतवी-मंगलोर सेंट्रल नवयुग एक्सप्रेस 3 सितंबर से कटरा से मंगलोर के लिए रवाना होगी. इधर, 16318 जम्मूतवी-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 7 सितंबर से कटरा से कन्याकुमारी जाने लगेगी।

कटरा जम्मू- कश्मीर के ऊधमपुर जिले का एक छोटा सा शहर है। इसे कटरा वैष्णों देवी के नाम से भी जाना जाता है। यहां से वैष्णो देवी की यात्रा शुरु होती है।



 

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »