19 Apr 2024, 03:59:55 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

अमरिंदर ने जताया चारों सीटों पर जीत का भरोसा

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Oct 20 2019 12:42AM | Updated Date: Oct 20 2019 12:42AM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

मुकेरियाँ। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने चारों विधानसभा हलकों में कांग्रेस की शानदार जीत का भरोसा जताया। उन्होंने आज चुनाव प्रचार की समाप्ति पर कहा कि मौजूदा कांग्रेस सरकार के दौरान पंजाब में कोई विकास न कराने के अकाली दल के प्रमुख सुखबीर बादल के आरोपों को सिरे से खारिज कर  दिया। मुकेरियाँ हलके में रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री ने श्री बादल के उस बयान का मजाक उड़ाया कि मुख्यमंत्री लोगों की पहुँच में नहीं हैं। कैप्टन सिंह ने कहा कि सुखबीर या तो नासमझ है या फिर शतुरमुर्ग की तरह व्यवहार कर रहे हैं । समूची अकाली लीडरशिप के दिन लद गए हैं और अब झूठ के सिवा उनके पास कुछ भी नहीं है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिया कि वह अपने हलके की तरह उनके हलके का ध्यान रखेंगे और पूर्व विधायक रजनीश कुमार बब्बी की लंबी बीमारी से निधन हो गया लेकिन वो उनके संकल्प को आगे ले जाएंगे।
 
मुख्यमंत्री ने कहा कि बब्बी की पत्नी एवं कांग्रेस की उम्मीदवार इन्दु बाला मुकेरियाँ हलके के लोगों के लिए पूर्व विधायक द्वारा किये वादों को अमलीजामा पहनाएंगे। उन्होंने इस हलके के सात बार विधायक रहे डा. केवल कृष्ण की तरफ से किये विकास कार्यों को याद किया। उन्होंने कहा कि डा. केवल कृष्ण ने उनके मुख्यमंत्री के तौर पर पिछले कार्यकाल के दौरान कैबिनेट मंत्री और विधान सभा के स्पीकर के तौर पर सेवा निभाई। उन्होंने कहा कि इन्दु बाला भी एक बार फिर ऐसा ही विकास करेंगी और राज्य सरकार उनको पूरा सहयोग देगी। चारों उपचुनावों में कांग्रेस की भारी जीत का भरोसा जÞाहिर करते हुए कैप्टन सिंह ने कहा कि जीत और हार राजनीति का हिस्सा है लेकिन लोगों का रुझान स्पष्ट तौर पर कांग्रेस की तरफ है।
 
उन्होंने दाखा और जलालाबाद को अहम हलके बताने के सुझाव को रद्द करते हुए कहा कि वह इन हलकों को किसी भी तरह अलग करके नहीं देखते और न ही इन हलकों या फगवाड़ा या मुकेरियाँ में भाजपा या अकाली दल को मजबूत विरोधी पक्ष समझते हैं। कैप्टन सिंह ने पिछले पाँच दिन से इन सभी विधान सभा हलकों में चुनाव प्रचारक किया। उनका विश्वास है कि चारों हलकों में कांग्रेस की जीत पक्की है और अन्य कोई पार्टी मुकाबले में नहीं है।  कांग्रेस सरकार की तरफ से पिछले ढाई सालों में किये विकास कार्य बोलते हैं और लोग विकास चाहते हैं और इसी कारण वह पंजाब में सभी पार्टियों को छोडŸकर कांग्रेस को ही चाहते हैं।
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »