20 Apr 2024, 03:19:16 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

भारी बारिस के वाबजूद राजस्थान के चार जिलों में बरसात की कमी

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Sep 22 2019 3:45PM | Updated Date: Sep 22 2019 3:45PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

जयपुर। राजस्थान में इस बार मानसून के मेहरबान रहने से अब तक औसत वर्षा सामान्य से साढ़े बियालीस प्रतिशत अधिक हो चुकी है और आगामी चौबीस घंटों में कोटा एवं उदयपुर संभाग में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना है। हालांकि प्रदेश के चार जिलों गंगानगर, अलवर, हनुमानगढ़ और करौली में अभी भी बरसात की कमी बनी हुई है। मानसून अभी भी प्रदेश में सक्रिय है और इसके पूरे महीने बने रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा की चेतावनी दी है। इससे राज्य के डूंगरपुर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक एवं उदयपुर जिले प्रभावित होने की संभावना है। जल संसाधन विभाग से प्राप्त वर्षा के आंकड़ों के अनुसार राज्य में गत एक जून से बाईस सितंबर तक 738.73 मिलीमीटर बारिश हो चुकी जो सामान्य वर्षा 518. 37 मिलीमीटर के मुकाबले 42.5 प्रतिशत ज्यादा है।
 
इसके बावजूद प्रदेश के गंगानगर, अलवर, हनुमानगढ़ और करौली जिले में बरसात की कमी है और इनमें सर्वाधिक कमी गंगानगर में सामान्य वर्षा से 39. 3 प्रतिशत की कमी बनी हुई है जहां सामान्य वर्षा 198.10 मिलीमीटर की तुलना में अब तक 120. 31 मिलीमीटर बारिश ही हुई है। इसी तरह अलवर में भी सामान्य वर्षा 541.40 मिलीमीटर के मुकाबले 361. 26 मिलीमीटर बरसात हुई जो सामान्य से 33. 3 प्रतिशत कम है। राज्य में इस बार मानसून के खूब मेहरबान रहने से अब तक आठ जिलों अजमेर, बूंदी, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, नागौर, प्रतापगढ एवं राजसमंद में असामान्य बरसात हो चुकी है। इनमें सर्वाधिक बरसात बूंदी जिले में हुई जहां सामान्य वर्षा 641Þ 80 मिलीमीटर की जगह 1199. 92 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो सामान्य से 87 प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि इस दौरान एक स्थान पर सर्वाधिक बारिश प्रतापगढ़ में 2804 मिलीमीटर दर्ज की गई। इसी तरह अब तक एक दिन में सर्वाधिक बारिश गत सोलह अगस्त को चित्तौड़गढ के बेंगू में हुई।
 
 
इस दौरान राज्य के बारह जिले बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, जोधपुर, पाली, सवाईमाधोपुर, सीकर, टोंक एवं उदयपुर में सामान्य से अधिक बरसात दर्ज की जा चुकी है। हालांकि प्रदेश के आठ जिलों बाड़मेर, बीकानेर, चूरु, दौसा, धौलपुर, जैसलमेर, जालोर, सिरोही एवं भरतपुर में अभी सामान्य वर्षा रिकॉर्ड की गई है। इस दौरान प्रदेश के सात संभागों में कोटा संभाग में सर्वाधिक सामान्य से 71.7 प्रतिशत अधिक बरसात दर्ज की गई जहां सामान्य वर्षा 745.33 की तुलना में 1279. 66 मिलीमीटर बारिश हो चुकी जबकि इस दौरान बीकानेर संभाग में सबसे कम बारिश दर्ज की गई जहां सामान्य वर्षा 242.75 मिलीमीटर की तुलना में केवल 215.74 मिलीमीटर बारिश हुई। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष इस दौरान 497. 41 मिलीमीटर हुई थी और राज्य के केवल चार जिलों में ही सामान्य से अधिक बरसात दर्ज की गई तथा बीस जिलों में सामान्य वर्षा हुई जबकि सात जिलों में बारिश की कमी रही तथा दो जिलों में तो अल्प वर्षा ही हुई। 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »