19 Apr 2024, 13:56:47 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State

उत्तराखंड में इको टूरिज्म को बैंक ऑफ इंडिया बढ़ावा देगा: रॉय

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Aug 18 2019 6:32PM | Updated Date: Aug 18 2019 6:56PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंकों से देश की आर्थिक व्यवस्था सुदृढ़ करने के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं को मूर्त रूप देने के आव्हान के बाद बैंक ऑफ इंडिया ने उत्तराखंड में पर्यटन और कई अन्य क्षेत्रों में कार्य करने का बीड़ा उठाया है। बैंक ऑफ इंडिया के प्रधान कार्यालय में नियुक्त महाप्रबंधक अमित रॉय ने रविवार को देहरादून स्थित आंचलिक कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आर्थिक उत्थान के लिए विभिन्न राष्ट्रीय प्राथमिकताओं के संदर्भ में बैंक के योगदान की समीक्षा की गई है। इसके अनुरूप ऋण संवितरण, आधारभूत संरचना, उद्योग, कृषि क्षेत्र, ब्लू इकोनामी, जल शक्ति, एमएसएमई क्षेत्र तथा मुद्रा ऋण, ग्रीन इकोनॉमी, स्वच्छ भारत, महिला सशक्तिकरण, स्थानीय क्षमताओं आदि का लाभ उठाने के संबंध में आंचलिक शाखा प्रबंधकों से विचार विचार विमर्श किया गया है। उन्होंने बताया कि इस विचार-विमर्श के दौरान अनेक नवोन्मेष सुझाव मिले हैं।

जिससे बैंक ऑफ इंडिया राष्ट्र निर्माण और उत्तराखंड के विकास में और अधिक प्रभावी भूमिका अदा कर सकेगी। उन्होंने बताया की राज्य में इको टूरिज्म की प्रबल सम्भावना को दृष्टिगत रखते हुये, छोटे होटलों, रेस्टोरेन्ट की स्थापना के लिये ऋण उपलब्ध कराने के अधीनस्थ को निर्देशित किया गया है। रॉय ने बताया कि आंचलिक कार्यालय की स्थापना को अभी चार वर्ष हुए हैं। अभी क्षेत्र में मात्र 35 शाखाएं कार्यरत हैं। उन्होंने जानकारी दी कि अतिशीघ्र राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में शाखा खोलने के अतिरिक्त एटीएम  की सुविधाये बढ़ाई जाएगी।

  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »