20 Apr 2024, 01:01:02 के समाचार About us Android App Advertisement Contact us app facebook twitter android
State » Others

फर्जी रेलवे भर्ती बोर्ड का भंडाफोड, पांच गिरफ्तार

By Dabangdunia News Service | Publish Date: Jun 20 2019 8:18PM | Updated Date: Jun 20 2019 8:18PM
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

वडोदरा। गुजरात में वडोदरा बापोद क्षेत्र में एसओजी की टीम ने फर्जी रेलवे भर्ती बोर्ड का भंडाफोड करते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने गुरूवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर वाघोडिया रोड वृंदावन चार रास्ता के निकट सनराइज कांपलेक्स की दूसरी मंजिल पर श्रीजी एजुकेशन नामकी ऑफिस पर बुधवार पर छापा मारा गया।
 
इस दौरान अहमदाबाद निवासी तुषार वाय पुरोहित, चार वडोदरा निवासी अनिल एम पटेल, शैलेष एम सोनी, सुरंसिग  एम राठवा, मनोज डी वणकर को पकड लिया गया और वहां से रेलवे के लेटर हेड, नेम प्लेट, चार मोबाइल फोन तथा अन्य सामान जब्त कर लिया गया।
 
आरोपी खुद को भारतीय रेलवे न्यू दिल्ली के प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सीनियर राइटर, क्लर्क और प्यून के पद पर बताकर रेलवे में अलग-अलग जगहों के लिए 176 से अधिक युवाओं से नौकरी के लिए आवेदन भरवाकर जयपुर और वडोदरा के ऑफिसो में रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित करके फर्जी मेरिट लिस्ट,ट्रेनिंग देकर लाखों रुपये वसूलते थे।
 
  • facebook
  • twitter
  • googleplus
  • linkedin

More News »